scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें लवस्टोरी

म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 1/9
बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर के बीच दोस्ती कोई नई बात नहीं है. दशकों से दोनों के बीच अलग रिश्ता रहा है. आम जीवन में भी लोगों का सबसे ज्यादा दिलचस्पी बॉलीवुड और क्रिकेट में होती है. आज एक ऐसी ही जोड़ी की बात करेंगे जो बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़ी हुई है. हम बात कर रहे हैं हरभजन सिंह और गीता बसरा की.
म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 2/9
गीता बसरा आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. गीता और हरभजन की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग रही है. हरभजन को गीता को मनाने में 10 महीने लग गए थे.
म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 3/9
हरभजन सिंह ने गीता को सबसे पहले एक म्यूजिक वीडियो में देखा था. ये गाना था- फिल्म द ट्रेन (2007) से वो अजनबी. गीता गाने में इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं. हरभजन को गीता इस गाने में दिखते ही पसंद आ गई थीं.
Advertisement
म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 4/9
हरभजन सिंह का बॉलीवुड में कोई खास कनेक्शन नहीं था. इसलिए उन्होंने अपने एक साथी क्रिकेटर को गीता का नंबर लाने की जिम्मेदारी सौंपी. आखिरकार हरभजन को गीता का नंबर मिल गया और उन्होंने गीता को कॉफी डेट के लिए ऑफर किया.
म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 5/9
गीता बसरा ने तब हरभजन को कोई जवाब नहीं दिया. बाद में गीता बसरा ने हरभजन को मैच की टिकट के लिए कहा. दरअसल गीता को मैच की टिकट उनके ड्राइवर के लिए चाहिए थी. हरभजन ने उन्हें टिकट दी तो गीता ने उनसे मिलने के लिए भी हां कर दी.
म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 6/9
दोनों की पहली बार मुलाकात हुई और फिर ये मुलाकात का सिलसिला जारी रहा. इंग्लैंड में जन्मीं गीता बसरा के लिए बॉलीवुड बिल्कुल नया था इसलिए वह दोस्ती को रिलेशनशिप में नहीं बदलना चाहती थीं.
म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 7/9
गीता ने हरभजन सिंह को अपने करियर में ध्यान लगाने के लिए कहा. हालांकि बाद में हरभजन ने गीता को रिलेशनशिप के लिए मना लिया और इसके लिए हरभजन को 10 महीने लग गए थे.
म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 8/9
आखिरकार दोनों का रिलेशनशिप शुरू हुआ और 2015 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. आज दोनों की शादी पांच साल हो चुके हैं और दोनों की एक बेटी भी है.
म्यूजिक वीडियो में गीता को देख दिल दे बैठे थे भज्जी, पढ़ें स्टोरी
  • 9/9
फोटो- Geeta Basra_Official
Advertisement
Advertisement
Advertisement