scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 1/15
पंजाबी सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरिक मान ने एक्ट्रेस सिमर कौर मुंडी से शादी कर ली है. इन दोनों की शादी में कई पंजाबी स्टार्स के साथ-साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर विक्की कौशल, दिलजीत दोसांझ और गौहर खान पहुंचीं.

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 2/15
गुरदास मान  की बहू सिमर कौर मुंडी के बारे में आप कम ही बातें जानते हैं. असल में सिमरन एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं और उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काफी काम किया हुआ है. यहां तक कि उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू भी बॉलीवुड फिल्म जो हम चाहें से किया था.

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 3/15
सिमरन कौर मुंडी फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2008 की विजेता रही थीं. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2008 में टॉप 5 में जगह बनाई थी. इतना ही नहीं सिमरन ने साल 2008 से 2011 तक लैक्मे इंडिया फैशन वीक, Wills India Fashion Weeks 2010, India Couture Weeks 2008–2010, Dubai Fashion Week, NIFD और NIFT संग अन्य फैशन शोज में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 4/15
इसके अलावा उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2013 और फेमिना मिस इंडिया चंडीगढ़ 2013 में बतौर जज भी काम किया हुआ है. साल 2010 में फिल्म Outrage के लिए सिमरन कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरी थीं. साथ ही उन्होंने Cannes Fashion Paranoia 2010 के लिए रैंप वॉक भी किया था.

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 5/15
सिमरन कौर मुंडी ने कई टीवी कमर्शियल्स में काम किया हुआ है. इसमें पैराशूट हॉट ऑइल संग अन्य शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने सुखशिंदर शिंदा के पंजाबी म्यूजिक वीडियो ला ला ला ला में भी काम किया था.

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 6/15
बॉलीवुड से करियर की शुरुआत करने वाली सिमरन, पंजाबी सिनेमा का जाना माना नाम हैं तो वहीं उन्होंने साउथ की फिल्म में भी काम किया हुआ है. सिमरन को तेलुगू फिल्म पोटगाड़ू के देखा गया था.

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 7/15
हालांकि आप शायद नहीं जानते होंगे कि सिमरन ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म किस किस से प्यार करूं में उनकी पत्नी का रोल निभाया था.

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 8/15
कपिल शर्मा की इस फिल्म में 3 बीवियां थीं और उनमें से एक सिमरन कौर मुंडी थीं. सिमरन के किरदार का नाम भी सिमरन था.
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 9/15
इस फिल्म को डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने बनाया था. सिमरन ने कपिल शर्मा संग फिल्म का प्रमोशन भी किया था और कपिल शर्मा के उस समय आने वाले शो पर भी आई थीं.

Advertisement
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 10/15
वहीं सिमरन ने टीवी इंडस्ट्री में भी काफी काम किया हुआ है. उन्होंने शाहरुख खान के शो झोर का झटका: टोटल वाइपआउट में हिस्सा लिया था. वे फाइनल में जाने वाले 15 फाइनलिस्ट में से एक थीं.

PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 11/15
साल 2013 में सिमरन ने सबसे पहली Hockey India League में होस्ट की भूमिका निभाई थी. उन्होंने भारत में खेले गए इस लीग के मैचों के दौरान एंकरिंग की थी.
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 12/15
इसके अलावा सिमरन ने वेब शो बार कोड में एक्टर करण वाही और अक्षय ओबेरॉय संग काम किया था.
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 13/15
पंजाबी फिल्मों की बात करें तो सिमरन कौर मुंडी ने गिप्पी ग्रेवाल संग फिल्म बेस्ट ऑफ लक और जस्सी गिल संग फिल्म मुंडेया तू बचके रहीं में काम किया है.
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 14/15
इसके अलावा सिमरन कौर मुंडी स्पोर्ट्स में भी दिलचप्सी रखती हैं और बास्केटबॉल खेलती हैं.
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
  • 15/15
Photo Source: Instagram
Advertisement
Advertisement
Advertisement