सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरिक मान शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी में अलवीरा खान से लेकर कपिल शर्मा तक कई सितारे शामिल हुए. सोशल मीडिया पर गुरिक मान की शादी की तस्वीरें वायरल हैं.
सिंगर हर्षदीप कौर भी गुरिक मान की शादी में शरीक हुईं. शादी के लिए उन्होंने येलो कलर को चुना. पूरे गेटअप में वो बहुत खूबसूरत नजर आईं.
गुरिक मान की शादी में कपिल शर्मा ने भी शिरकत की. गुरिक मान की शादी में डांस करते हुए कपिल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
(कपिल शर्मा के रिसेप्शन की फोटो)
पंजाबी सिंगर जस्सी गिल भी इस शादी में पहुंचे. उन्होंने गुरिक मान संग पोज भी दिए. बता दें कि जस्सी गिल कंगना रनौत की फिल्म पंगा में नजर आए थे.
विक्की कौशल ने भी शादी में शिरकत की. उन्होंने शादी में खूब एन्जॉय किया.
सलमान खान की बहन अलवीरा खान अपने पति अतुल अग्निहोत्री संग पहुंचीं. शादी में उन्होंने सिंपल लेकिन क्लासी लुक कैरी किया.
रैपर बादशाह भी शादी में शामिल हुए. तस्वीरों को देख साफ है कि बादशाह ने शादी में सभी का खूब मनोरंजन किया.
बता दें कि गुरिक मान की शादी पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी से हुई है. माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में दोनों का आनंद कारज हुआ.
इसके बाद होटल नीमराणा में करीब 600 मेहमानों के लिए कोलोनियल लंच का आयोजन किया गया.