scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 1/8
सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा मां बनीं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. जबसे सलमान खान के मामा बनने की खबर प्रशंसकों तक पहुंची, सभी सलमान की भांजी को देखने के लिए उत्सुक थे. मगर अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. अर्पिता के पति और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है.
कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 2/8
आयुष ने इंस्टाग्राम पर कुछ फैमिली फोटोज शेयर की हैं जिसमें नन्ही आयत भी नजर आ रही हैं. आयत बेहद क्यूट हैं और बेबी गर्ल की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आयत की फोटोज देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है और सभी बेबी गर्ल की तारीफ करते नहीं थक रहे.
कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 3/8
पूरे खान परिवार में इस समय खुशी का माहौल है. अर्पिता ने सलमान खान के बर्थडे पर उन्हें ये खास गिफ्ट दिया है. अर्पिता ने पहले ही इस बारे में बता दिया था कि वे भाईजान के 54वें जन्मदिन पर उन्हें खास गिफ्ट देने वाली हैं. सलमान खान भी मामा बनकर काफी खुश हैं.
Advertisement
कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 4/8
बता दें कि अर्पिता ने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी के समय उनके साथ खान परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबि‍क अर्पिता ने बच्चे को सी-सेक्शन के जरिए जन्म दिया.
कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 5/8
आयुष ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आयत, इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है. आप हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आई हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी के जीवन में प्यार और आनंद भर देंगी.
कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 6/8
अर्पिता और आयुष की बेटी के नाम के बारे में बात करते हुए सलमान ने लिखा था, "दो नाम थे, सिफारा और आयत. अर्पिता ने आयत नाम चुना और बस."
कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 7/8
आयुष और अर्पिता की बात करें तो कपल ने साल 2014 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. बेटे का नाम आहिल शर्मा है. सलमान और आहिल की क्यूट बॉन्डिंग तो पहले से ही जगजाहिर है. सलमान जब भी फ्री होते हैं वे आहिल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.

कैसी दिखती है सलमान खान की न्यूबॉर्न भांजी आयत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement