बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का प्रमोशन करने हाल ही में वे सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 में पहुंची. इस दौरान जहां एक तरफ वे अपनी कलरफुल साड़ी की वजह से सेंटर ऑफ एट्रैक्शन रहीं वहीं दूसरी तरफ इस बात पर भी गौर किया गया कि उन्होंने आर के टैटू अपने बैक से हटा दिया है.
कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें दीपिका के बैक पर आर के का टैटू लगा नजर नहीं आ रहा है. तस्वीरों से इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि दीपिका ने हमेशा के लिए अपने बैक से आरके का नाम हटा दिया है.
मालूम हो कि एक समय ऐसा था जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में खूब होते थे. मगर कुछ समय रिलेशनशिप में रहने के बाद ही दोनों सितारे अलग हो गए. रणबीर से रोमांस के दौरान ही दीपिका पादुकोण ने बैक पर उनके नाम का टैटू लगाया था. मगर उनसे ब्रेकअप के बाद भी दीपिका ने ये टैटू नहीं हटाया था.
साल 2018 के एंड में दीपिका ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से शादी कर ली थी. मगर उनके बैक पर RK का टैटू उसके बाद भी था. हाल ही में दीपिका जब मल्टीकलर साड़ी में इंडियन आइडल 11 में पहुंची तो इस बात पर गौर किया गया कि दीपिका के बैक पर RK टौटू नहीं था. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
मगर अभी इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है कि क्या दीपका ने लेजर के जरिए हमेशा के लिए ये टैटू हटा दिया है या फिर उन्होंने टंपरेरी मेकअप के जरिए ऐसा किया है.
बता दें कि दीपिका पादुकोण सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 के मंच पर जा पहुंची. दीपिका ने बेहद खूबसूरत मल्टी कलर साड़ी पहनी थी जो उनपर काफी जंच भी रही थी. साड़ी के साथ दीपिका ने मैचिंग इयररिंग्स और बैंगल्स पहने. साथ ही उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा हुआ था. दीपिका का लाइट मेकअप भी उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.
दीपिका पादुकोण इन दिनों जोर-शोर से छपाक का प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में वे डांस प्लस के सेट्स पर भी पहुंची थीं. फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म में दीपिका, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में नजर आएंगी. फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी