बीबी जोन्स
बीबी जोन्स या फिर ब्रिटनी बेथ अमेरिका की पूर्व एडल्ट एक्ट्रेस और मॉडेल हैं. उनका असली नाम ब्रिटनी मैकलीन है. बीबी ने एरिज़ोना में एक स्ट्रिपर के तौर पर करियर की शुरुआती की थी. इसके बाद वे मात्र 19 साल की उम्र में डिजिटल प्लेग्राउन का हिस्सा बनीं. ऐसा करनी वाली वो सबसे यंग स्टार थीं. बीबी ने जिम ग्रडीना से शादी की और अब वे 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं.