टीवी के मशहूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 20 साल पूर हो चुके हैं. 8 साल तक चले इस पॉपुलर शो के किरदार, किस्से, कहानी और कलाकार आज भी दर्शकों के जहन में जिंदा हैं. इस शो ने कई न्यूकमर एक्टर्स के करियर को माइलेज दी. कईयों को घर-घर में पॉपुलर बनाया. अब 20 सालों बाद जानते हैं शो के अहम किरदारों के बारे में. जानते हैं कि आज वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
सबसे पहले बात करते हैं शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी यानी तुलसी की. स्मृति ईरानी सालों पहले एक्टिंग को बाय बाय कह चुकी हैं. अब वे राजनीति में सक्रिय हैं. स्मृति एक बड़ी एक्ट्रेस बनने के बाद बड़ी पॉलिटिकल लीडर भी बन चुकी हैं. वे अमेठी से बीजेपी की सांसद हैं. इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री हैं. स्मृति के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी है.
क्योंकि में मिहिर के रोल में दिखे अमर उपाध्याय के चॉकलेटी लुक्स की लड़कियां दीवानी थीं. बीते सालों में अमर ने कई तरह के रोल्स कर खुद को साबित किया है. वे सीरियल इश्कबाज में साहिल त्रिवेदी के रोल में दिखे. वे टीवी शोज में एक्टिव हैं और बेहतरीन रोल्स में नजर रहे हैं.
रोनित रॉय ने भी क्योकि... में मिहिर का रोल प्ले किया था. रोनित रॉय आज टीवी और फिल्मों का बड़ा नाम हैं. रोनित वेब सीरीज में भी उम्दा कर रहे हैं. वे कई बड़े एक्टर्स संग फिल्में कर रहे हैं. अभी रोनित के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.
क्योंकि... में बा के रोल में दिखीं सुधा शिवपुरी अब हमारे बीच नहीं हैं. 2014 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से 20 मई 2015 को उनका निधन हो गया था.
सुमीत सचदेव ने क्योंकि... में गौतम विरानी का किरदार निभाया था. इसके बाद गौतम कई शोज में दिखे. उन्होंने एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में अभिमन्यु राघव का रोल प्ले किया था.
हितेन तेजवानी ने शो में करण मिहिर विरानी का रोल किया था. हितेन एकता कपूर के कई शोज में काम कर चुके हैं. वे बिग बॉस 11 का भी हिस्सा रहे. हितेन फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज में सक्रिय हैं.
वहीं गौरी प्रधान ने क्योंकि... में करण की पत्नी का रोल किया था. गौरी सीरियल्स में कम ही नजर आती हैं. उन्हें पिछली बार शो तू आशिकी में देखा गया था.
मौनी रॉय ने कृष्णा तुलसी का रोल प्ले किया था. इस शो के बाद मौनी घर-घर में लोकप्रिय हुई थीं. मौनी नागिन सीरीज में काम कर चुकी हैं. वे टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. मौनी बॉलीवुड में भी धूम मचा रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है.
सीरियल में अपरा मेहता ने सावित्री देशमुख का रोल प्ले किया था. वे तुलसी की सास और मिहिर की मां बनी थीं. अपरा मेहता एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्हें पिछली बार स्टार प्लस के शो कयामत की रात में देखा गया था.
रक्षंदा खान प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो में तान्या करण विरानी के रोल में थीं, वे करण की दूसरी पत्नी बनी थीं. रक्षंदा नागिन 3 में अहम रोल में नजर आई थीं. इसके अलावा वे वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं.
रेश्मी घोष इस शो से बेहद पॉपुलर हुई थीं. वे भूमि विरानी के रोल में दिखी थीं. इसके बाद वे कई शोज में नजर आईं. रेश्मी ने 2018 में आए शो महाकाली में काम किया था.
अंश मिहिर विरानी के बेटे का रोल आकाशदीप सहगल ने किया था. आकाशदीप का ट्रैक शो में सबसे मजेदार रहा था. खासकर कि उनके मरने का सीन. आकाशदीप ने बिग बॉस 5 में पार्टिसिपेट किया था. वे पॉपुलर हुए बिग बॉस में जाकर, लेकिन उनके करियर को खास फायदा नहीं हुआ.
केतकी दवे के किरदार को कौन भूल सकता है. क्योंकि... में वे दक्षा हिम्मत विरानी के रोल में दिखी थीं. केतकी लगातार काम कर रही हैं. वे पिछली बार माइथोलॉजिकल शो मेरे साई श्रद्धा और सबुरी में नजर आई थीं.
हुसैन Kuwajerwala चिराग विरानी के रोल में थे. एक समय था जब हुसैन टीवी वर्ल्ड के मोस्ट फेमस एक्टर हुआ करते थे. वे कई बड़े शोज का हिस्सा रहे. बीते कई सालों से हुसैन डेली शोप को छोड़ रियलिटी शोज में काम करते दिखे हैं. वे रियलिटी शोज होस्ट भी करते हैं.
साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी कई टीवी शोज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. फिल्मों से पहले वे टीवी पर दिखीं. क्योंकि... में वे बावरी विरानी के रोल में थीं. हंसिका की कई साउथ इंडियन फिल्में पाइपलाइन में हैं.
करिश्मा तन्ना टीवी की नामी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने क्योंकि... में इंदिरा आनन्द गांधी का रोल प्ले किया था. करिश्मा इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 10 का हिस्सा हैं. वे कई टीवी शोज और फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में दिखी हैं.
करणवीर बोहरा भी क्योंकि... का हिस्सा थे. करणवीर इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीज में बिजी हैं. वे नागिन 3 में रॉकी के किरदार में दिखे थे.
शब्बीर अहलूवालिया ने क्योंकि... में अनिकेत मेहता का रोल किया था. वे एकता के कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं. शब्बीर जीटीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में अभि का किरदार निभा रहे हैं.
पुलकित सम्राट ने टीवी से अपना करियर शुरु किया था. क्योंकि... उनका डेब्यू शो था. वे लक्ष्य विरानी के रोल में दिखे थे. अब पुलकित टीवी की दुनिया को छोड़ बॉलीवुड में एंट्री मार चुके हैं. वे कई फिल्में कर चुके हैं.