scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज

DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 1/9
बॉलीवुड स्टार्स इन‍ दिनों फेस्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. शूटिंग से ज्यादा स्टार्स या तो दिवाली पार्टी में गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं या तो पार्टी होस्ट करते दिख रहे हैं. फिल्ममेकर रमेश तौरानी की द‍िवाली पार्टी बॉलीवुड सि‍तारों से सजी नजर आई. इस पार्टी में सोहा अली खान भी नजर आई. 29 सितंबर को मां बनी सोहा को दिवाली पार्टी में इस अंदाज में देखना खास था.
DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 2/9
इस दिवाली पार्टी में सलमान खान ने भी शि‍रकत की. सलमान वैसे भी रमेश तौरानी के करीबी माने जाते हैं तो सलमान का नाम तो इस पार्टी में टॉप लिस्ट पर था.
DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 3/9
टाइगर जिंदा है फिल्म की शूटिंग से लौटे सलमान इन दिनों बिग बॉस के वीकेंड वार एपिसोड्स में नजर आ रहे हैं. पर्सनल फ्रंट पर उन्हें इनदिनों एक के बाद एक कई दिवाली पार्टि‍यों में देखा जा सकता है.
Advertisement
DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 4/9
सलमान इस पार्टी में केजुअल लुक में दिखे. ग्रे शेड की टी शर्ट के साथ डेनिम पेयर में सलमान डैशि‍ंग लुक में नजर आए.
DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 5/9
मॉडल सोफी चौधरी के फेस्टिव लुक ने भी मीडिया की निगाहें खींचीं. ऑफ शॉल्डर लुक में श्रग और स्कर्ट ड्रेस में सोफी शानदार दिख रही हैं.
DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 6/9
इस दिवाली पार्टी में मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही भी पहुंची. नोरा बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं थीं.
DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 7/9
पार्टी के दौरान नोरा फतेही के साथ पोज देते हुए अंगद बेदी. अंगद आखि‍री बार पिंक फिल्म में अमिताभ बच्चने के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में नेगेटिव किरदार के लिए उन्हें काफी सराहा गया था.
DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 8/9
लंबे अरसे बाद बी टाउन पार्टीज में नजर आने वाली सिंगर अलका यागनिक ब्राइट रेड कलर की ड्रेस में दिवाली पार्टी में नजर आईं.
DIWALI PARTY: डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दिखा सोहा अली खान का ये अंदाज
  • 9/9
डेजी शाह की अगली फिल्म का फैन्स को इंतजार है. ऑनस्क्रीन से गायब डेजी  बॉलीवुड पार्टीज में वह खूब एक्टिव नजर आ रही हैं.  पिछले दिनों चर्चा थी कि डेजी सलमान की अगली फिल्म रेस 3 का हिस्सा बन सकती हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement