scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन

इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 1/10
इस दिवाली आप अपनी बेटी को एक खास तोहफा दे सकते हैं. इससे आप न सिर्फ उसकी पढ़ाई का खर्च जुटा पाएंगे, बल्कि उसकी शादी के खर्च की भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 2/10
हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्ध‍ि योजना की. मोदी सरकार की इस स्कीम में आप अपनी बेटी के खातिर निवेश कर सकते हैं. आगे जानिए इस स्कीम के फायदे और कैसे आप इस स्कीम में खाता खोल सकते हैं.
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 3/10
दो बेटियों के नाम पर खोल सकते हैं खाता :
इस योजना के तहत आप अपनी दो बेटियों के नाम पर खाता खोल सकते हैं. अगर जुड़वा हैं, तो तीन बेटियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है.
Advertisement
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 4/10
कहां खोल सकते हैं अकाउंट :
सुकन्या समृद्ध‍ि योजना के तहत आप लगभग सभी बैंकों और पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते हैं.
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 5/10
कितना करना होगा डिपोजिट :
जब आप पहली बार इस स्कीम के तहत खाता खोलते हैं, तो आपको 1000 रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद आप चाहें तो 100 रुपये की दर से हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं. हालांकि एक साल में आप अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. वहीं, कम से कम 1000 रुपये एक साल में जमा करना जरूरी है. 
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 6/10
समय सीमा :
खाता खोलने की तारीख से लेकर यह अगले 21 साल तक वैलिड रहेगा. इसमें आप 14 साल तक पैसे डिपोजिट कर सकते हैं. 
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 7/10
इस पर हर साल 8.60 फीसदी ब्याज भी मिलता है. इस खाते के खोलने वालों को टैक्स छूट भी मिलती है.
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 8/10
विद्ड्राअल के नियम :
आपकी बेटी जब तक 18 साल की नहीं होती, तब तक आप खाते से पैसे नहीं निकाल सकते. हालांकि कुछ आपातकालीन स्थ‍ितियों में जैसे कि बेटी को कोई जानलेवा बीमारी हो जाए और इलाज के लिए आप पैसे निकाल सकते हैं. मौत होने की स्थ‍िति में भी खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेनी होगी.
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 9/10
समय पर डिपोजिट करना जरूरी :
एक बार आपने खाता खोल दिया, इसके बाद समय पर रकम खाते में डिपोजिट करनी होगी. ऐसा न करने की स्थ‍िति में आप पर 50 रुपये तक की पेनल्टी लग सकती है.
Advertisement
इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, भविष्य हो जाएगा रोशन
  • 10/10
ये ध्यान रखें :
आप यह खाता तब ही खोल सकते हैं, जब आपकी बेटी 10 साल से छोटी हो. इस खाते पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप http://www.nsiindia.gov.in/ पर जा सकते हैं. यह खाता खोलने के लिए जन्म प्रमाण पत्र जमा कराना आवश्यक है.
Advertisement
Advertisement