scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल

इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 1/10
इस दिवाली परिवार के साथ बाहर डिनर पर जाना चाहते हैं, तो आप देश के कुछ अनोखे होटलों का रुख कर सकते हैं. इन होटल में आप जितना चाहें, उतना खाना खाएं, लेकिन बिल हमेशा जीरो होगा. होटल भी आप से पैसे नहीं मांगेंगे. यह आपकी मर्जी है कि आप कितने रुपये चुकाना चाहते हैं या फिर नहीं चुकाना चाहते हैं.
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 2/10
हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसे होटलों के बारे में, जहां आप अपनी मर्जी से बिल का भुगतान कर सकते हैं. यही नहीं, यहां आपको कस्टमर सर्विस भी बेहतरीन स्तर की मिलेगी. आगे जानिए इन होटलों के बारे में.
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 3/10
कर्मा किचन :
दिल्ली, गुजरात, मुंबई समेत कई जगहों पर खुले कर्मा किचन में आपको हर तरह का खाना मिलेगा. आप चाहें जितना खाएं या जितने लोगों को खिलाएं, आपका बिल हमेशा जीरो होगा.
Advertisement
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 4/10
यहां आपको खाना पूरा होने के बाद बिल के बदले एक नोट दिया जाता है. इसमें लिखा होता है, 'यह खाना आपके लिए गिफ्ट है। आप से पहले आए ग्राहक ने भरा है. आप चाहें तो आने वाले व्‍यक्ति को खाना गिफ्ट कर सकते हैं.' इसके बाद ये आप पर निर्भर है कि आप कितने पैसे देना चाहते हैं.
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 5/10
इस किचन की शुरुआत 2007 में हुई थी और यह इतना सफल है कि अब तक भारत समेत 13 से भी ज्यादा देशों में खुल चुका है.
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 6/10
सेवा कैफे :
कर्मा किचन की तरह ही सेवा कैफे भी आपको इसी तरह की सर्विस देता है. गुजरात, बेंगलूरू समेत कई राज्‍यों में सेवा कैफे के नाम से रेस्तरां चल रहे हैं. इन कैफे को चलाने वाले सब स्वयंसेवक हैं.
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 7/10
यहां भी आप जितना चाहें, उतना बिल पे कर सकते हैं. कोई आप से पैसे की मांग नहीं करेगा. यहां भी आपको कर्मा किचन की तरह ही एक नोट आखिर में मिलता है.
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 8/10
इस नोट में आप से कहा जाता है कि आपके लिए भोजन किसी दूसरे का उपहार है. अगर चाहें, तो आप भी किसी को भोजन गिफ्ट कर सकते हैं.
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 9/10
कुनजुम कैफे :
दिल्ली के हौज खास इलाके में कुनजुम कैफे है. अगर आप बुक लवर हैं, लेखक हैं या फिर कोई आर्ट‍िस्ट, ये कैफे आपके लिए है. इनके अलावा भी कोई भी व्यक्ति यहां आ सकता है.
Advertisement
इस दिवाली इन रेस्तरां में खाएं खाना, जितना मर्जी उतना चुकाएं बिल
  • 10/10
यहां आपको मनमर्जी से खाने का बिल चुकाने समेत अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं. इसमें फ्री वाईफाई समेत किताब लिखने और अन्य काम करने के लिए भी स्पेस दिया जाता है.
Advertisement
Advertisement