scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

8 साल की उम्र से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं सायरा

8 साल की उम्र से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं सायरा
  • 1/7
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्‍बर 1922 को पेशावर में हुआ था. उनका असली नाम यूसुफ खान है. उन्होंने 1966 में एक्ट्रेस सायरा बानू से शादी की थी. जब सायरा 8 साल की थीं, तभी उन्हें दिलीप कुमार से प्यार हो गया था.

8 साल की उम्र से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं सायरा
  • 2/7
दिलीप कुमार की 1952 में आई फिल्म 'आन' देखकर सायरा उनकी दीवानी हो गई थीं. उस समय उनकी उम्र सिर्फ आठ साल थी. सायरा को नहीं पता था कि यह स्टार आगे जाकर उनका जीवनसाथी बनने वाला है.

8 साल की उम्र से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं सायरा
  • 3/7
सायरा बानो का परिवार नहीं चाहता था कि वे फिल्मों में आए, लेकिन सायरा अदाकारी के प्रति पैशनेट थीं. उन्होंने 1961 में फिल्मी 'जंगली' से शम्मी कपूर के साथ डेब्यू किया था. सायरा उस समय 16 साल की थीं.

Advertisement
8 साल की उम्र से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं सायरा
  • 4/7
दिलीप कुमार ने एक बार सायरा बानो के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि सायरा उम्र में उनसे बहुत छोटी हैं, उनके साथ रोमांस करना ठीक नहीं.

8 साल की उम्र से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं सायरा
  • 5/7
सायरा ने दिलीप कुमार को एम्प्रेस करने के लिए एक टीचर से उर्दू और पार्सियन सीखी थी. उन्होंने दिलीप की पसंद और नापसंद के बारे में भी जाना.

8 साल की उम्र से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं सायरा
  • 6/7
 दिलीप कुमार उस समय सायरा पर मोहित हो गए थे, जब वे उनकी बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने उनके घर गए थे. सायरा ने ये पार्टी अपने नए बंगले पर दी थी.
8 साल की उम्र से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं सायरा
  • 7/7
निर्देशक नाग रेड्डी अपनी फिल्म 'राम और श्याम' में सायरा बानो को लेना चाहते थे, लेकिन दिलीप कुमार इस पर राजी नहीं हुए. बाद में रेड्डी ने मुमताज को साइन कर लिया. इससे सायरा दिलीप कुमार से बेहद नाराज हो गई थीं.
Advertisement
Advertisement