बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ हमेशा कोई न कोई काॅन्ट्रोवर्सी जुड़ी होती है. कभी विवाद इनकी जिंदगी से जुड़ा होता है तो कभी ऐसा, जिससे इनका वास्ता ही नहीं होता. बॉलीवुड एक्ट्रेस के एमएमएस और फर्जी फोटो भी बनाए और शेयर किए जाते हैं. आगे की स्लाइड में देखते हैं कौन-कौन सी हिरोइन हैं जो तस्वीरों से छेड़छाड़ यानी मॉर्फिंग की शिकार हुईं.
इनपुट: wonderwoman.in
असिन की इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि इसे फोटोशॉप से तैयार किया गया है.
अनुष्का शर्मा भी मॉर्फिंग का शिकार हुई हैं. उनकी भी बिकिनी में ये फर्जी तस्वीर वायरल हुई थी.
आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या की ये तस्वीर बहुत वायरल हुई थी, जबकि ये तस्वीर फर्जी थी.
सेलिना जेटली ने अपनी इस तस्वीर के लिए साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस तस्वीर में उनके अंडरवियर में लिखा था- स्लाइड टू अनलॉक.
दीपिका पादुकोण की इस तस्वीर में उन्हें विक्टोरियास सीक्रेट एंजेल दिखाया गया है, लेकिन ये दीपिका की नकली तस्वीर है.
करीना कपूर की भी कई मॉर्फ की गईं तस्वीरें इंटरनेट पर हैं. करीना की ये तस्वीर भी फोटोशॉप की गई है.
कटरीना कैफ की ये तस्वीर फर्जी है. कटरीना सबसे अधिक मॉर्फिंग की शिकार हुई हैं. यही नहीं, इंटरनेट पर कटरीना सेक्स स्कैंडल करके एक फर्जी वीडियो भी है.
'शोर इन द सिटी' की अभिनेत्री प्रीति देसाई ने अपनी इस तस्वीर को फर्जी बताया था.
साउथ की अभिनेत्री खुशबू ने अपनी इस तस्वीर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.
अपनी इस तस्वीर को देखकर सोनाक्षी सिन्हा बहुत नाराज हुई थीं.
इस तस्वीर को देखकर यकीन करना मुश्किल है कि विद्या बालन इतनी स्लिम हो सकती हैं! विद्या की ये तस्वीर भी फर्जी बनाई गई है.
सिंघम फेम काजल अग्रवाल ने मैग्जीन के लिए न्यूड होने से इनकार किया और आरोप लगाया कि यह तस्वीर मॉर्फ की गई है. उनका कहना था कि उन्होंने फोटोशूट के लिए टॉप पहना था.
वीना मलिक ने इस मैग्जीन के लिए न्यूड होने की बात को नकारा था. यही नहीं, उन्होंने एफएचएम मैग्जीन को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भी भिजवाया था.