scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सोनाली को छूने पर 'बिग बॉस' के घर बवाल

सोनाली को छूने पर 'बिग बॉस' के घर बवाल
  • 1/5
'बिग बॉस' के घर का बवाल किसी न किसी की नजर में आता जरूर है. फिर चाहे वह मजाक में हो या फिर सीरियस. कल रात की घटना इसकी मिसाल है.
सोनाली को छूने पर 'बिग बॉस' के घर बवाल
  • 2/5
कल प्रणीत बि‍ना वजह नॉमिनेट करने पर अली पर खूब भड़कते हैं और रात को घर का माहौल उस समय गरमा जाता है जब अली बिस्तर में बैठे सोनाली-उपेन से बात कर रहे होते हैं. इस बीच वे सोनाली के घुटने को मजाक में छू देते हैं. सोनाली इससे गुस्सा हो जाती हैं और अली के सीने पर लात मारती है. वह कहती है कि अगर उसने आगे से ऐसा किया तो वह उसके झापड़ रसीद करेगी.
सोनाली को छूने पर 'बिग बॉस' के घर बवाल
  • 3/5
अली अपनी तरफ से सफाई देने की कोशिश करता है और कहता है कि उसका कोई गलत इरादा नहीं था और उसे वह नुकसान पहुंचाना नहीं चाहता था. अली को उनके व्यवहार के लिए बिग बॉस सजा देते हैं.
Advertisement
सोनाली को छूने पर 'बिग बॉस' के घर बवाल
  • 4/5
कुछ देर बाद, गार्डन एरिया में फोन बूथ रख दिया जाता है. करिश्मा और प्रणीत गार्डन एरिया से जा रहे होते हैं कि फोन की घंटी बजने लगती है. दोनों ही फोन की तरफ भागते हैं और करिश्मा फोन उठाने पर सफल रहती है.
सोनाली को छूने पर 'बिग बॉस' के घर बवाल
  • 5/5
करिश्मा से कहा जाता है कि जब तक फोन के दूसरी ओर से न कहा जाए वह फोन नहीं रखेंगी. करिश्मा को दिन भर में कई टास्क दिए जाते हैं और अगर वे इन टास्क में फेल हुई तो उन्हें डायरेक्ट नॉमिनेट कर दिया जाएगा. यानी खेल जारी है.
Advertisement
Advertisement