खालिस भारतीय नारी की इमेज को तोड़ने की जोर आजमाइश में जुटी सोनाक्षी की मेहनत रंग ला रही है. हाल ही में वह फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के प्रमोशन के सिलसिले
में नजर आईं. छोटे बाल, और फॉर्मल ड्रेस में सोनाक्षी लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहीं.
भारत में दो तरह के लोग होते हैं. पहले वो जो सोनाक्षी को पसंद करते हैं. दूसरे वो जो सोनाक्षी को पसंद नहीं करते. लेकिन शॉटगन की पुत्री का यह रंगरूप देखने के
बाद बेशक दूसरी कैटेगरी की संख्या कम होने वाली है.
फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में एक तलवारबाजी का सीक्वेंस भी है जिसे प्रभुदेवा ने डिजाइन किया है. फिल्म के लिए अजय देवगन को वजन बढ़ाना भी पड़ा और घटना भी
पड़ा.
फिल्म 'एक्शन जैक्सन' सोनाक्षी और अजय की दूसरी फिल्म है. इससे पहले यह जोड़ी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में नजर आई थी.
फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर प्रभुदेवा भी मौजूद थे.
फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म तेलुगु फिल्म 'डुकुडू' की रीमेक है.