scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 1/9
सेलिब्रिटीज के बोल्‍ड और न्‍यूड फोटोशूट अक्‍सर देखने का मिल जाते हैं. कभी कोई कैम्‍पेन के लिए तो कभी फिल्‍म के किसी सीन के लिए. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने तो विज्ञापन के लिए बोल्‍ड फोटोशूट किए हैं, जिनपर विरोध और हंगामा भी हुआ. देखते हैं ऐसे ही सेलिब्रिटी और विज्ञापन को...

Akshay Kumar - Levi 501 Jeans

लेविस 501 जीन्‍स के एक विज्ञापन में अक्षय कुमार ने कहा था, 'अनबटन्‍ड शब्‍द मुझे अपील करता है, क्‍योंकि इसका एक खास मतलब है. बटन खोलना कोई एक्‍ट नहीं है, बल्कि एक एटीट्यूड है. मैं सिर्फ चुनिंदा ब्रांड्स का ही विज्ञापन करता हूं.'

आपको बता दें कि अक्षय कुमार पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना के साथ लैक्‍मे फैशन शो के दौरान एक विवाद में घिर गए थे, जब अक्षय ने रैंप से नीचे उतरकर अपनी पत्‍नी को जींस के बटन खोलने के लिए कहा था.

 

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 2/9
Bipasha Basu and Dino Morea - Calida

बिपाशा बासु और डीनो मोरियो ने 1998 में एक स्विस लौजरी कैलिडा का विज्ञापन किया था. इसमें जॉन अपने दांतों से बिपाशा की पैंटी को खींच रहे थे. इस विज्ञापन का कई महिला संगठनों ने विरोध किया था, जिसके बाद विज्ञापन पर रोक लगा दी गई थी. बिपाशा ने उस समय कहा था कि वह कुछ निजी क्षण थे, जिसका उद्देश्‍य तस्‍वीरें खिंचवाना या उनका इस्‍तेमाल करना नहीं था.

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 3/9
Malaika Arora Khan and Arbaaz Khan - Mr. Coffee

मिस्‍टर कॉफी द्वारा तैयार एड में मलायका अरोड़ा खान और अरबाज खान ने कुछ अंतरंग फोटोशूट किए थे. इस विज्ञापन को लेकर विरोध होने के बाद इसपर रोक लगा दी गई थी. रोचक बात यह है कि उसी समय अमूल ने एक निकाला, जिसकी टैगलाइन उन्‍होंने दी, 'रीयल प्‍लेजर कम्‍स इन एन इन्‍सटैंट.'

Advertisement
ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 4/9
John Abraham and Aditi Gowitrikar - PETA

जॉन इ‍ब्राहिम और अदिति गोवात्रिकर ने पेटा के लिए साल 2000 में एक विज्ञापन. इसमें दोनों ने सब्जियों से खुद को ढंका था. इस विज्ञापन को पेटा ने लॉन्‍च किया था, जिसका उद्देश्‍य लोगों को शाकाहारी भोजन के लिए प्रोत्‍साहित करना था. इस विज्ञापन के बाद जॉन शाकाहारी हो गए थे, जब उन्‍हें पता चला कि कई जानवर फॉर्म में सूरज की रोशनी तक नहीं देख पाते हैं. और अदिति एक डॉक्‍टर होने के नाते मानती हैं कि खुद को फिट रखने का सबसे अच्‍छा तरीका शाकाहारी भोजन है.

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 5/9
Kangana Ranaut - Levi Stuck on you

लेवी ब्रांड का प्रोमो -'स्‍टक ऑन यू' है, जिसमें कंगना एक बिना शर्ट के मॉडल के ऊपर बिकिनी टॉप पहने स्‍टक होती दिखी हैं.

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 6/9
Katrina Kaif - Aamsutra

कटरीना कैफ स्‍लाइस के साथ पिछले काफी समय से जुड़ी हुई हैं. उनका आमसूत्र विज्ञापन भी काफी हिट रहा. इस विज्ञापन का टैगलाइन है, 'सब्र का फल मीठा होता है.' कटरीना कहती हैं कि यह टैगलाइन उनकी जिंदगी से भी जुड़ा हुआ है और कहीं ना कहीं बॉलीवुड में उनके सफर को भी दिखाता है.

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 7/9
Ranveer Singh - Durex

ड्यूरेक्‍स कंडोम के एक विज्ञापन में रणवीर सिंह ने पूरी शोखी, शरारत और खिलंदड़पन के साथ एक ही मैसेज दिया है. यूज कंडोम.

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 8/9
Sherlyn Chopra - PETA

पेटा के एक सर्कस विरोधी विज्ञापन के लिए शर्लिन चोपड़ा ने अपने कपड़े उतारे थे. इस विज्ञापन में वह बेडरूम में वह जंजीर से बंधी थी और हाथ में एक चाबुक था. इसका टैगलाइन था- विप्‍स एंड चेन्‍स बिलॉन्‍ग इन द बेडरूम.'

ऐसे विज्ञापन जिनकी बोल्‍डनेस की वजह से मचा बवाल
  • 9/9
Sunny Leone - Manforce

मैनफोर्स कंडोम के विज्ञापनों में सनी लियोन ने अपना बोल्‍ड अंदाज दिखाया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement