scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?

जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?
  • 1/9
बॉलीवुड और विवादों का गहरा नाता रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स के नाम कोई ना कोई विवाद होता ही रहता है. ऐसे ही विवादों में से एक हैं किसिंग के बारे में. आज इंटरनेशनल किसिंग डे पर बता रहे हैं बॉलीवुड की सबसे विवादित किसेज के बारे में:


करीना कपूर और बिपाशा बसु

ये फोटो IIFA अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस से है. बिपाशा और करीना उस समय मिली थीं और फिर कुछ ऐसा हुआ. असल में बिपाशा, करीना के गाल पर किस देने जा रही थीं लेकिन दोनों की टक्कर में वो लिप किस बन गई.
जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?
  • 2/9
महेश भट्ट और पूजा भट्ट

बोल्ड फिल्में बनाने वाले महेश भट्ट असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड रहे है. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई विवादों का सामना किया है. इन्हीं में से एक था उनका बेटी पूजा भट्ट के साथ ये फोटोशूट. स्टारडस्ट मैगजीन के कवर के लिए कराए गए इस शूट पर खूब विवाद हुआ था. हालांकि बाद में महेश ने इसे झूठा बताया था.
जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?
  • 3/9
मीका सिंह और राखी सावंत

मीका सिंह और राखी सावंत का किसिंग विवाद तो भुलाए नहीं भूलता. साल 2006 में एक पार्टी के दौरान मीका ने राखी को अचानक किस कर लिया था. इसके बाद राखी ने उनपर मॉलेस्टेशन का केस कर दिया था. आज भी लोग मीका इस बारे में सवाल पूछते हैं.
Advertisement
इन बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS के किस्सों पर हुआ था बवाल, क्या आपको याद है?
  • 4/9
शाहरुख खान और जॉन बैरोमैन

जी हां, शाहरुख खान के नाम भी एक किसिंग विवाद रह चुका है. शाहरुख ने किसी एक्ट्रेस नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्टर जॉन बैरोमैन को किस किया था. ये तब की बात हिया जब शाहरुख को जॉन ने बतौर गेस्ट अपने शो पर बुलाया था. इसके बाद दोनों की किस करते हुए फोटो वायरल हो गई थी. शाहरुख ने दावा किया था कि ये फोटो नकली है.
जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?
  • 5/9
शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेर

दिल्ली के एक एड्स अवेयरनेस फंक्शन के दौरान हॉलीवुड एक्टर ने शिल्पा शेट्टी को यूं किस कर सभी को शॉक कर दिया था. रिचर्ड ने पहले शिल्पा को गले लगाया था और फिर पीछे की तरफ झुकाते हुए गाल पर किस कर लिया था. इससे शिल्पा भी दंग रह गई थीं.
जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?
  • 6/9
दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या

साल 2013 में दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या के किस करने पर खूब विवाद हुआ था. ये तब की बात है जब दीपिका, सिद्धार्थ संग IPL मैच देखने गई थीं. RCB बनाम  KKR मैच में RCB के जीतने पर सिद्धार्थ ने सभी के सामने दीपिका को किस कर लिया था. ये बात की चर्चे कई दिनों तक हुई थी.
जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?
  • 7/9
बिपाशा बसु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिपाशा बसु के किस करने का किस्सा भी एक समय पर बहुत विवादों में रहा था. साल 2007 में ये फोटो वायरल हुई थी और इसपर कई सवाल उठे थे.
जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?
  • 8/9
प्रतीक बब्बर और एमी जैकसन

एक समय पर प्रतीक और एमी के अफेयर के चर्चे हर कहीं थे, लेकिन दोनों ने इन अफवाहों को झूठा बताया था. इसी बीच दोनों की किस करते हुए ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई, जिसके बाद दोनों के रिश्ते का सच सबको पता चल गया था.
जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, याद है?
  • 9/9
करीना कपूर और शहीद कपूर

शाहिद और करीना कपूर, बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और प्यारे कपल्स में से एक थे. दोनों के रिश्ते अपर फैन्स जान देते थे और इनके ब्रेकअप ने सभी को बड़ा झटका दिया था. हालांकि उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात थी, ब्रेकअप से पहले वायरल हुआ दोनों का वीडियो. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को किस कर रहे थे. दोनों का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें करीना कपूर स्ट्रिप कर रही थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement