बॉलीवुड और विवादों का गहरा नाता रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स के नाम कोई ना कोई विवाद होता ही रहता है. ऐसे ही विवादों में से एक हैं किसिंग के बारे में. आज इंटरनेशनल किसिंग डे पर बता रहे हैं बॉलीवुड की सबसे विवादित किसेज के बारे में:
करीना कपूर और बिपाशा बसु
ये फोटो IIFA अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस से है. बिपाशा और करीना उस समय मिली थीं और फिर कुछ ऐसा हुआ. असल में बिपाशा, करीना के गाल पर किस देने जा रही थीं लेकिन दोनों की टक्कर में वो लिप किस बन गई.