scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज

Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज
  • 1/8
बिग बॉस 13 में अरहान खान के वाइल्ड कार्ड में आने के बाद से रश्मि संग उनके रिश्ते टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. अरहान ने शो में दोबारा आकर रश्मि देसाई को नेशनल टेलीविजन पर सबके सामने रिंग पहनाकर प्रपोज किया था. रश्मि ने भी अरहान के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया था.

Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज
  • 2/8
अरहान खान के शादीशुदा होने और पहले से बच्चा होने की सच्चाई सब के सामने आने के बाद अरहान ने शो में रश्मि के बारे में कुछ शॉकिंग स्टेटमेंट्स दी थीं. अरहान ने शेफाली बग्गा से बात करते हुए कहा था- खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, सड़क पर थी. वहां से लेकर यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है.
Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज
  • 3/8
अरहान की इन बातों को सीक्रेट रूम में रह रहे पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला सुन रहे थे और दोनों ही रश्मि पर अरहान के इस कमेंट को सुनकर शॉक्ड हो गए थे. पारस ने उस वक्त ये कहा था कि वो घर में जाकर रश्मि को इस बारे में बताएंगे.

Advertisement
Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज
  • 4/8
पारस की अब बीते दिन बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री हो चुकी है. सीक्रेट रूम से घर में एंट्री करते ही पारस ने एक-एक घरवाले की जमकर क्लास लगाई. पारस ने रश्मि को बताया कि अरहान ने उनके पीछे नेशनल टेलीविजन पर उनका बैंक बैलेंस जीरो होने की बात कही है और ये भी कहा कि उन्हें यहां तक वो लेकर आया है.


Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज
  • 5/8
लेकिन अरहान खान पर भड़कने के बजाए रश्मि उनका बचाव करती हुईं दिखाई दीं. अरहान का पक्ष लेते हुए रश्मि ने ये भी कुबूला की साल 2006 में उनका बैंक करप्ट हो गई थी, बैलेंस जीरो हो गया था, तब अरहान ने ही उन्हें संभाला.


Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज
  • 6/8
रश्मि ने कहा साल 2006 में उनके पास पैसे नहीं बचे थे और ना ही उनके पास घर था. रश्मि ने कहा कि उन्होंने काम करके और मेहनत करके सब कुछ दोबारा से हासिल किया और उनके बुरे समय में अरहान खान ने उनका साथ दिया.

Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज
  • 7/8
रश्मि की बात सुनकर पारस ने उनसे कहा कि अगर  ऐसा था भी तो अरहान को नेशनल टेलीविजन पर ऐसा नहीं कहना चाहिए था. रश्मि भी पारस की इस बात से सहमत नजर आईं और उन्होंने बाद में अरहान से इस बारे में बात भी की कि उन्हें टीवी पर ये सारी बातें नहीं करनी चाहिए थीं.
Bankrupt हो गई थीं रश्मि, बिग बॉस के घर नेशनल TV पर खुला राज
  • 8/8
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement