scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में टूट सकती है पुनीश-बंदगी की जोड़ी, ये है वजह

बिग बॉस में टूट सकती है पुनीश-बंदगी की जोड़ी, ये है वजह
  • 1/6
बिग बॉस में एक और लव कपल की जोड़ी टूट सकती है. पहले ही प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा अलग अलग हो गए हैं. अब पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा अलग हो सकते हैं.
बिग बॉस में टूट सकती है पुनीश-बंदगी की जोड़ी, ये है वजह
  • 2/6
दरअसल, बिग बॉस के घर से बाहर होने के लिए बंदगी और पुनीश दोनों नॉमिनेट हुए हैं. इन दोनों को ही बचाने के लिए लव त्यागी से कम वोट मिले. लव त्यागी को जहां एक लाख से ज्यादा वोट मिले, वहीं पुनीश और बंदगी को क्रमश: 18 हजार और 15 हजार वोट मिले.
बिग बॉस में टूट सकती है पुनीश-बंदगी की जोड़ी, ये है वजह
  • 3/6
इस हिसाब से पुनीश या बंदगी में से किसी एक का जाना तय है. दोनों के इंटीमेट सीन पहले ही सामने आ चुके हैं.
Advertisement
बिग बॉस में टूट सकती है पुनीश-बंदगी की जोड़ी, ये है वजह
  • 4/6
पुनीश से सलमान भी बेहद खफा है. पुनीश ने पिछले दिनों श‍िल्पा के साथ गलत व्यवहार किया था. उन्होंने खाना फेंक दिया था. इस बात से सलमान इतने नाराज हो गए कि उन्होंने पुनीश को घर का सबसे बड़ा विलेन घोषित किया है. सलमान ने इसे दर्शक की राय भी बताया.
बिग बॉस में टूट सकती है पुनीश-बंदगी की जोड़ी, ये है वजह
  • 5/6
सलमान ने कठघरे में खड़े पुनीश से कहा, दूसरों पर गुस्सा करना समझ आता है, लेकिन प्लेट में रखे खाने पर गुस्सा निकालना खाने का अपमान है, न जाने कितने ऐसे लोग हैं, जिन्हें दो वक्त का खाना नसीब नहीं होता.
बिग बॉस में टूट सकती है पुनीश-बंदगी की जोड़ी, ये है वजह
  • 6/6
जब पुनीश ने कहा कि उनके शॉर्ट टेम्पर होने का घर में हर कोई फायदा उठाता है, इसके जवाब में सलमान ने कहा, तुम उनको फायदा उठाने का मौका ही मत दो, एक्जामपल बन जाओ और सेंपल बन जाओ. सलमान के इस व्यवहार से जाहिर हो गया है कि पुनीष घर से बाहर हो सकते हैं.
Advertisement
Advertisement