scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अकांक्षा को लेकर सिद्धार्थ ने दिया था पारस को ये सुझाव, हुआ खुलासा

अकांक्षा को लेकर सिद्धार्थ ने दिया था पारस को ये सुझाव, हुआ खुलासा
  • 1/7
बिग बॉस का सीजन 13 हर मायनों में काफी सफल रहा था. शो के विजेता तो सिद्धार्थ शुक्ला रहे लेकिन पसंद पारस छाबड़ा को भी खूब किया गया. शो में उनकी जर्नी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उनका कभी सलमान खान के साथ तू-तू मैं-मैं करना तो कभी माहिरा के साथ दोस्ती दर्शकों को पसंद आई. लेकिन बिग बॉस के चलते पारस की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिले. उनका अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के साथ रिश्ते खराब हो गए.
अकांक्षा को लेकर सिद्धार्थ ने दिया था पारस को ये सुझाव, हुआ खुलासा
  • 2/7
बिग बॉस के घर में पारस की माहिरा संग नजदीकियां अकांक्षा को ज्यादा रास नहीं आई थीं. वही दूसरी तरफ पारस भी उन से खफा चल रहे थे क्योंकि उन्होंने मीडिया के सामने कई निजी बातों का खुलासा कर दिया था.

अकांक्षा को लेकर सिद्धार्थ ने दिया था पारस को ये सुझाव, हुआ खुलासा
  • 3/7
लेकिन बिग बॉस की जर्नी के दौरान जब पारस, अकांक्षा की वजह से परेशान रहने लगे तब उन्हें साथ मिला सिद्धार्थ शुक्ला का. वही सिद्धार्थ शुक्ला जो सीजन की शुरुआत में पारस से झगड़ते नजर आए लेकिन बाद में दोनों की मजबूत बॉन्डिंग भी देखने को मिली.
Advertisement
अकांक्षा को लेकर सिद्धार्थ ने दिया था पारस को ये सुझाव, हुआ खुलासा
  • 4/7
खुद पारस ने बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उस मुश्किल समय में सिद्धार्थ ने क्या सलाह दी थी. पारस कहते हैं- सिद्धार्थ ने मुझसे अकांक्षा को लेकर कुछ नहीं कहा. वो बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अकांक्षा के मुद्दे को घर के अंदर ना उठाऊं बल्कि शो खत्म होने के बाद मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करूं.
अकांक्षा को लेकर सिद्धार्थ ने दिया था पारस को ये सुझाव, हुआ खुलासा
  • 5/7
वैसे खबरें तो ऐसी भी आई थी कि पारस के अलावा अकांक्षा पुरी ने एक जमाने में सिद्धार्थ शुक्ला को भी डेट किया था. सिद्धार्श ने तो इस बात से इंकार कर दिया था और अकांक्षा ने भी उन्हें बस अपना अच्छा दोस्त बताया था. वहीं पारस के मुताबिक इस बारे में सिद्धार्थ ने उन से कभी कोई बात नहीं की.
अकांक्षा को लेकर सिद्धार्थ ने दिया था पारस को ये सुझाव, हुआ खुलासा
  • 6/7
याद दिला दें, बिग बॉस के घर में पारस और सिद्धार्थ की मजबूत दोस्ती देखने को मिली थी. पारस बताते हैं कि वो सिद्धार्थ  से सबसे पहले मिर्ची अवॉर्ड में मिले थे. उनके मुताबिक उन में और सिद्धार्थ में कई समानताएं है. उनकी माने तो सिद्धार्थ काफी लॉजिकल इंसान हैं.

अकांक्षा को लेकर सिद्धार्थ ने दिया था पारस को ये सुझाव, हुआ खुलासा
  • 7/7
बता दें कि इस समय पारस शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं. उनके साथ शो में शहनाज गिल भी हैं जो बिग बॉस 13 का एक बड़ा चेहरा थीं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement