scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'

Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 1/11
'बिग बॉस' के घर में 17वें दिन का माहौल भी हंगामेदार रहने वाला है. फर्क सिर्फ इतना है कि यह हंगामा शादी के जश्‍न का है. टास्‍क ही सही, लेकिन दिनभर पूरे घर में यही धमक सुनाई देगी कि दुल्हन तो जाएगी दुल्हे राजा के साथ.
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 2/11
मिनिषा लांबा और आर्य बब्बर की टीम ने 16वें दिन दिए गए टास्क को अच्छे से पूरा किया. 'बिग बॉस' ने उन्हें पांच और टास्क दिए थे, जिन्‍हें बुधवार को पूरा किया जाएगा.
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 3/11
इन पांच कार्यों में घरवालों को सोनाली और उपेन को दुल्हा-दुल्हन की तरह तैयार करना होगा. 'बब्बर परिवार' के सभी लोगों का आशीर्वाद लेना होगा.
Advertisement
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 4/11
इसके अलावा दिए गए कार्यों में घर में पांच अलग-अलग जगहों पर वेडिंग पिक्चर्स लेनी होंगी. विवाह की कस्‍में खानी होंगी और उपेन और सोनाली को अपने हाथों पर मेहंदी से टैटू बनवाने होंगे.
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 5/11
मंगलवार के उलट बुधवार को 'लांबा परिवार' दिए गए सभी कार्यों को बड़े आराम से निपटा लेता है. बिना किसी शोर-शराबे के सबकुछ पूरा होता है.
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 6/11
प्रीतम बड़े प्यार से पांच तस्वीर खींचने का काम करता है, वहीं गौतम अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए उपेन और सोनाली की बाजू पर टैटू बना देता है.
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 7/11
बब्बर टीम की करिश्मा तन्‍ना हल्दी वाला पानी फेंककर और अन्य दूसरे तरीकों से उपेन और सोनाली को परेशान करने की भरपूर कोशिश भी करती है, लेकिन सफल नहीं हो पाती.
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 8/11
दिलचस्‍प यह भी है कि इस दौरान लांबा परिवार अपना संयम नहीं खोता है और दिमाग लगाकर काम करता है. लेकिन, लेकिन लेकिन. यहां एक गड़बड़ हो गई है.
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 9/11
अब तक शांत और थोड़ी डिप्‍लोमैट मिनिषा ने बेहतरीन काम तो किया, लेकिन साथ ही घर में कई दुश्मन भी बना लिए हैं.
Advertisement
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 10/11
तमाम प्रयास और उलझन के बीच आर्य बब्‍बर की टीम टास्‍क हार जाती है और 'बिग बॉस' लांबा परिवार को विजेता घोषि‍त करते हैं.
Bigg Boss 8: सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
  • 11/11
पुरस्‍कार के तौर पर दो दिन से घरवालों के खाने से नदारद नमक उन्हें लौटा दी जाती है. हालांकि लग्जरी बजट का सभी घरवालों को अभी भी इंतजार है.
Advertisement
Advertisement