इसके बाद सलमान खान सभी घरवालों को हिमांशी की वीडियो क्लिप भी दिखाते है, जिसमें आप हिमांशी को रश्मि के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं. हिमांशी आसिम और विशाल से कह रही हैं- अरहान ने मैसेज भिजवाया था कि वो रश्मि से काफी डिस्टर्ब है. वो इंसान मेरे सामने रोया है. अरहान ने बोला बहुत सारी बातों में वो गलत नहीं था. रश्मि यहां क्लियर कर सकती थीं.