scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB: असीम से शादी, सिद्धार्थ संग हुक-अप चाहती हैं पारस की गर्लफ्रेंड

BB: असीम संग शादी, सिद्धार्थ संग हुक-अप करना चाहती हैं पारस की गर्लफ्रेंड
  • 1/7
बिग बॉस 13 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. शो के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पारस अकांक्षा पुरी संग पहले से ही रिलेशनशिप में हैं. लेकिन शो में माहिरा शर्मा संग पारस की नजदीकियां खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं.
BB: असीम संग शादी, सिद्धार्थ संग हुक-अप करना चाहती हैं पारस की गर्लफ्रेंड
  • 2/7
माहिरा संग पारस की लगातार बढ़ रही नजदीकियों से उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी काफी उदास हैं. हाल ही में एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में अकांक्षा ने पारस संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स के बारे में भी अपनी राय बताई है.

BB: असीम संग शादी, सिद्धार्थ संग हुक-अप करना चाहती हैं पारस की गर्लफ्रेंड
  • 3/7
इंटरव्यू के दौरान अकांक्षा से किल, मैरी और हुक अप पर सवाल पूछे गए. अकांक्षा ने इंटरव्यू में कहा कि वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुक अप करना चाहती हैं और असीम रियाज से शादी. हालांकि, गेम में अकांक्षा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिए.

Advertisement
BB: असीम संग शादी, सिद्धार्थ संग हुक-अप करना चाहती हैं पारस की गर्लफ्रेंड
  • 4/7
अकांक्षा ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके अच्छे दोस्त हैं. लेकिन पारस को उनके मेल फ्रेंड्स से दोस्ती करना पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने सिद्धार्थ से बात-चीत कम कर दी थी. हालांकि, अकांक्षा सिद्धार्थ को अभी भी अपना स्पेशल फ्रेंड मानती हैं. 
BB: असीम संग शादी, सिद्धार्थ संग हुक-अप करना चाहती हैं पारस की गर्लफ्रेंड
  • 5/7
अकांक्षा ने इंटरव्यू में ये भी बताया की पारस छाबड़ा के बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वो उनसे अपने रिश्ते पर बात करेंगी. अकांक्षा ने कहा कि वो अपने आप में काफी स्ट्रॉन्ग हैं और वो पारस संग अपने रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ पर ही खत्म करना चाहती हैं. इसलिए वो पारस और माहिरा के रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए हैं.

BB: असीम संग शादी, सिद्धार्थ संग हुक-अप करना चाहती हैं पारस की गर्लफ्रेंड
  • 6/7
इंटरव्यू में अकांक्षा ने इस बात का खुलासा भी किया उन्होंने सलमान खान से पारस और माहिरा को लेकर बात की थी. अकांक्षा ने कहा कि वो सलमान  खान के मैनेजर को बहुत अच्छे से जानती हैं और उन्होंने सलमान खान के मैनेजर को कॉल की था तब उनकी सलमान खान से भी बात हुई थी, जिसके बाद सलमान ने पारस को उस बारे में बताया.
BB: असीम संग शादी, सिद्धार्थ संग हुक-अप करना चाहती हैं पारस की गर्लफ्रेंड
  • 7/7
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement