scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना

हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना
  • 1/8
बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते चर्चा में रहेंगे. दरअसल, आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर घर में आईं हिमांशी खुराना ने घरवालों को बताया कि अरहान खान को रश्मि का सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है.


हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना
  • 2/8
घर के बाहर की चीजों को घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को बताना बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है. सलमान खान को हिमांशी का ये बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो हिमांशी की वीडियो क्लिप घरवालों को सुनाएंगे.

हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना
  • 3/8
वीडियो क्लिप में आप हिमांशी को रश्मि के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं. हिमांशी आसिम और विशाल से कह रही हैं- अरहान ने मैसेज भिजवाया था कि वो रश्मि से काफी डिस्टर्ब है. वो इंसान मेरे सामने रोया है. अरहान ने बोला बहुत सारी बातों में वो गलत नहीं था. रश्मि यहां क्लियर कर सकती थी.



Advertisement
हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना
  • 4/8
हिमांशी खुराना की बातें सुनकर रश्मि देसाई काफी भड़क जाती हैं और सलमान खान से कहती हैं- सर मुझे ना तो अरहान की शादी के बारे में पता था और ना ही उसके बच्चे के बारे में पता था.

हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना
  • 5/8
सलमान आगे रश्मि से कहते हैं- आपको अरहान की शादी और बच्चे दोनों के बारे में पता था. इसपर रश्मि कहती हैं उन्हें कुछ नहीं पता था. तो सलमान कहते हैं कि अरहान ने ये सब हिमांशी से कहा है.

हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना
  • 6/8
ये सुनकर रश्मि देसाई काफी भड़क जाती हैं और वो हिमांशी पर चिल्लाते हुए कहती हैं- उसको बाहर दुखड़ा रोने की जरूरत क्या है जबकि उसे पता है मैं अभी इस शो में हूं.


हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना
  • 7/8
रश्मि गुस्से से चिल्लाते हुए हिमांशी से कहती हैं- बाहर जाकर उसको बोल देना कि मुझे अब इन मसलों में पड़ना ही नहीं है.
हिमांशी से अरहान का मैसेज सुन भड़कीं रश्मि, कहा- चक्कर में नहीं पड़ना
  • 8/8
रश्मि की बातें सुनकर ऐसा लग रहा है कि वो अरहान खान से अब कोई भी बात नहीं करना चाहती हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या रश्मि अरहान खान संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगी या बिग बॉस के साथ दोनों का रिश्ता भी खत्म हो जाएगा.


(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement