scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...

BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...
  • 1/8
बिग बॉस 13 में हफ्तेभर की मस्ती, ड्रामा और लड़ाई झगड़ों के बाद वीकेंड का वार एपिसोड काफी ड्रामेटिक होने वाला है. रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा के बाद इस हफ्ते आसिम रियाज के रिश्तों पर सलमान खान बात करते हुए नजर आएंगे.

BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...
  • 2/8
शो के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान आसिम रियाज की लव लाइफ के बारे में एक बड़ा खुलासा करेंगे, जिसे सुनकर सभी शॉक्ड हो जाएंगे.

BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...
  • 3/8
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान हिमांशी खुराना संग आसिम के रिश्ते के बारे में बात करेंगे. सलमान आसिम से कहेंगे- आसिम लड़की भाव ही नहीं दे रही है और तुम पीछे ही पड़े हुए हो उसके. तुम बिल्कुल बेवकूफ दिख रहे हो.

Advertisement
BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...
  • 4/8
सलमान की इस बात पर आसिम कहते हैं- अब हो गया प्यार तो क्या करूं, मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं.

BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...
  • 5/8
इसके बाद सलमान खान आसिम से कहते हैं कि आपने अभी अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप नहीं किया है, क्या ये सही है? इसपर आसिम कहते हैं कि बाहर जाकर मैं सब ठीक कर दूंगा.

BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...
  • 6/8
सलमान आगे कहते हैं कि अगर उन्हें पता चला कि आसिम ने ब्रेकअप नहीं किया है तो वो आसिम को बताएंगे.


BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...
  • 7/8
बता दें कि आसिम तो शो में कई बार हिमांशी के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. लेकिन हिमांशी ने अभी तक आसिम के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में नहीं बताया है. हाल ही में हिमांशी ने रश्मि से कहा था कि वो बिग बॉस के घर से जाने से पहले आसिम से अपने दिल की बात कहेंगी.

BB13: आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...
  • 8/8
लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन सबके बाद अब आसिम और हिमांशी का रिश्ता क्या मोड़ लेता है. क्या बिग बॉस से हिमांशी और आसिम के रिश्ते की शुरुआत होगी या शो के साथ दोनों का रिश्ता खत्म हो जाएगा.



(PHOTOS: INSTAGRAM)


Advertisement
Advertisement