scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया

Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
  • 1/8
बिग बॉस 13 में मधुरिमा तुली का सफर खत्म हो गया है. एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के साथ हिंसक होने और उन्हें फ्राई पैन से पीटने पर मधुरिमा को सलमान खान ने शो से बाहर निकाल दिया.

Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
  • 2/8
बिग बॉस से बाहर आने के बाद पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मधुरिमा ने अपने गेम और विशाल संग अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं.
Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
  • 3/8
इंटरव्यू में मधुरिमा से विशाल को फ्राई पैन से पीटने की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- उस पल मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं. मुझे इतनी समझ थी कि मैं उसके सिर और हाथ पर नहीं मारूंगी, क्योंकि इससे उसे नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए मैंने उसे पीछे मारा.
Advertisement
Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
  • 4/8
मधुरिमा ने आगे कहा- मैंने उस एक पल नहीं सोचा था कि विशाल को पीटना मुझपर ही भारी पड़ जाएगा. हां, मुझे फ्राई पैन से उसे पीटना नहीं चाहिए था. पैन के बजाए मैं उसे हाथ से मार सकती थी या किक कर सकती थी. ये शायद बेहतर होता.
Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
  • 5/8
शो में मैंने जो किया मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं किया था. ये मेरी नई साइड सामने आई है और मैं मानती हूं कि ये गलत है.

Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
  • 6/8
मधुरिमा से जब पूछा गया कि उन्हें अपनी जर्नी में कौन सी बात का सबसे ज्यादा अफसोस होगा? इसपर मधुरिमा ने कहा- जब मैंने विशाल को चप्पल से मारा था तो उसने कंफेशन रूम में जाकर बिग बॉस से मुझे शो से बाहर निकालने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद मैंने उसे माफ कर दिया था और उससे बात करने लगी थी. मुझे वो नहीं करना चाहिए था.

Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
  • 7/8
मधुरिमा ने आगे कहा- मुझे अपने गेम पर फोकस करना चाहिए था. विशाल मुझे शो में नहीं देखना चाहता था, इससे ये पता चलता है कि वो मुझसे कितनी नफरत करता है.
Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
  • 8/8
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement