हाल ही में आयोजित टाटा मैराथन 2020 में बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. इस इवेंट में एक्टर टाइगर श्रॉफ, मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन, उनकी पत्नी अंकिता कोंवर, तारा शर्मा, राहुल बोस जैसे सेलेब्स लोगों को फिटनेस गोल्स देते नजर आए. इवेंट में जहां एक ओर सेलेब्स मैराथन में भाग लेते दिखे वहीं टाइगर अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट दिखाते नजर आए.
टाइगर लोगों के फिटनेस आइकॉन के रूप में फेमस हैं. उनकी फिट बॉडी यंगस्टर्स ही नहीं बल्कि एडल्ट्स को भी फिटनेस गोल्स देती है.
इवेंट में टाइगर ऑल-ब्लू लुक में दिखे. कंप्लीट ब्लू आउटफिट के साथ ब्लैक ग्लासेज पहनें टाइगर हैंडसम लग रहे थे.
पिछली बार टाइगर, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर में नजर आए थे. इसमें दोनों के डांसिंग मूव्स और एक्शंस ने दर्शकों को काफी एट्रैक्ट किया था. जल्द ही वे श्रद्धा कपूर के साथ बागी 3 में नजर आने वाले हैं.
टाटा मुंबई मैराथन 2020 इवेंट की शुरुआत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हवा में फायरिंग से की थी. उनके साथ इवेंट में उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ नजर आए.
इस फिटनेस इवेंट में अनिल अंबानी ने भी दौड़ लगाई.
इस इवेंट में मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर भी नजर आए. दोनों पति-पत्नी लगभग हर फिटनेस इवेंट का हिस्सा जरूर बनते हैं. ठीक वैसे ही टाटा मुंबई मैराथन जैसे बड़े इवेंट में दोनों पार्टिसिपेंट्स को चियर करने के लिए मौजूद रहे.
इस दौरान एक्टर राहुल बोस और तारा शर्मा भी पार्टिसिपेंट्स को चियर करते दिखे. स्पोर्टवियर में दोनों सेलेब्स मैराथन के लिए तैयार नजर आए.
फोटोज: योगेन शाह