scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?

हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?
  • 1/8
हिमांशी खुराना ने फैमिली वीक में आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर बिग बॉस के घर में दूसरी बार एंट्री की है. हिमांशी के घर में आते ही आसिम रियाज का एक्साइटमेंट देखने लायक था. आसिम ने हिमांशी को घुटनों के बल बैठकर नेशनल टेलीवजिन पर शादी के लिए प्रपोज किया.

हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?
  • 2/8
लेकिन हिमांशी ने आसिम के प्रपोजल का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. हिमांशी का कहना है कि बिग बॉस के घर से बाहर जाकर ही वो आसिम संग अपने रिलेशनशिप के बारे में फैसला लेंगी.

हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?
  • 3/8
आसिम के प्रपोजल के बाद हिमांशी की चुप्पी पर फैन्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया. लेकिन बीते एपिसोड में हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई से बात करते हुए अपनी खामोशी की वजह बताई.

Advertisement
हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?
  • 4/8
हिमांशी ने रश्मि से आसिम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए कहा- आसिम के बहुत करीबी शख्स ने मुझे अपनी फीलिंग्स बताने से मना किया है.

हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?
  • 5/8
इसके बाद रश्मि हिमांशी से कहती हैं- आसिम तुम्हें बहुत ज्यादा प्यार करता है, लेकिन तुम उसे उतना प्यार नहीं करती हो. तुम जब से घर में आई हो तुम्हारी तरफ से चीजें क्लियर नहीं हैं. तुम सिर्फ अपने और अपने एक्स बॉयफ्रेंड चाओ के बारे में बात कर रही हो.

हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?
  • 6/8
रश्मि की इस बात पर हिमांशी कहती हैं- मैं जब घर में आ रही थी तो मैं आसिम को लेकर काफी क्लियर थी. लेकिन मुझे कुछ चीजें क्लियर करनी हैं. इसके बाद हिमांशी ये मानती हैं कि उन्हें भी आसिम के लिए फीलिंग्स हैं और इसीलिए वो शो में वापस आई हैं.

हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?
  • 7/8
हिमांशी की इस बात पर रश्मि उनसे कहती हैं कि वो आसिम से अपनी फीलिंग्स का इजहार करें और घर से बाहर जाकर चीजें क्लियर कर लें.

हिमांशी ने माना आसिम है प्यार, BB हाउस से जाने से पहले करेंगी प्रपोज?
  • 8/8
रश्मि की इस बात से हिमांशी भी सहमत नजर आती हैं और वो कहती हैं आसिम ने जिस तरह सलमान सर के सामने उनके लिए अपने प्यार का इजहार किया वो उन्हें बहुत पसंद आया. हिमांशी कहती हैं कि वो बिग बॉस के घर से जाने से पहले आसिम से अपने फीलिंग्स का इजहार करेंगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हिमांशी आसिम को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज करती हैं या नहीं.



(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement