scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?

रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?
  • 1/8
शहनाज गिल बिग बॉस की सबसे स्ट्रॉन्ग और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं. शो में शहनाज को काफी पसंद किया जा रहा है. शो की शुरुआत में पारस के साथ कनेक्शन बनाने वाली शहनाज फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला को अपना दिल दे बैठी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पारस के लिए शहनाज का प्यार काफी पुराना है.

रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?
  • 2/8
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल बिग बॉस से पहले एमटीवी के सबसे पॉपुलर शो रोडीज में अपना लक आजमा चुकी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज ने रोडीज के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वो ऑडिशन राउंड में ही रिजेक्ट हो गई थीं.
रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?
  • 3/8
ऐसी भी खबरें हैं कि शहनाज पारस छाबड़ा को बिग बॉस में आने से पहले से ही पसंद करती हैं और उन्हें पहले से ही फॉलो कर रही थीं.
Advertisement
रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?
  • 4/8
बिग बॉस की शुरुआत से ही शहनाज गिल पारस छाबड़ा को पसंद करने लगी थीं, शो में शहनाज ने पारस के लिए अपने प्यार का भी इजाहर किया. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पारस के लिए शहनाज का प्यार और लाइकिंग बिग बॉस के घर में शुरू नहीं हुआ बल्कि शहनाज पारस को स्प्लिट्सविला में देखकर ही उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं.

रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?
  • 5/8
रिपोर्ट्स की मानें तो स्प्लिट्सविला में देखने के बाद से ही शहनाज को पारस पर क्रश हो गया था.

रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?
  • 6/8
इसके बाद अब शहनाज को पारस बिग बॉस के घर में मिल गए. शहनाज ने शो में पारस को देखकर ये कहा भी था कि वो सिर्फ पारस को जानती हैं, पारस स्प्लिट्सविला के विनर हैं.

रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?
  • 7/8
लेकिन शो में माहिरा संग पारस की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए शहनाज ने पारस से फिलहाल दूरी बना ली है. अब शो में इन दिनों शहनाज की दोस्ती पारस के बजाए सिद्धार्थ शुक्ला संग देखने को मिल रही है.
रोडीज में हुईं रिजेक्ट, बिग बॉस से पहले ही पारस को दिल दे बैठी थीं शहनाज?
  • 8/8
सिद्धार्थ से शहनाज दिल ही दिल में प्यार भी करने लगी हैं.  फैन्स भी शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, शो की बात करें तो वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान पहली बार शहनाज गिल पर उनकी बदतमीजियों के चलते भड़कते हुए नजर आएंगे.



(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement