सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. जब से सारा ने कार्तिक का नाम करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर लिया है तभी से फैंस दोनों को साथ देखना चाहते हैं. कार्तिक और सारा ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर खबर आई कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं.
इसके बाद से दोनों को पब्लिक में साथ नहीं देखा गया. इतना ही नहीं कुछ समय पहले हुए निकलोडियन अवॉर्ड्स के दौरान दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करते भी दिखे थे. हालांकि अब लगता है कि दोनों ने पब्लिक में दोबारा साथ दिखने का फैसला कर लिया है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन शनिवार की शाम प्रोड्यूसर दिनेश विजान के ऑफिस के बाहर साथ नजर आए. दोनों को देखकर पैपराजी और फैंस खुश थे. सारा और कार्तिक भी एक दूसरे से अच्छे से बातचीत करते नजर आए. दोनों अपने-अपने ऑउटफिट्स में बहुत खूबसूरत लग रहे थे.
दोनों ने मीडिया के लिए पोज भी किया. साथ ही दोनों आपस में बात करते हुए काफी हंसे भी. ऐसे में ये बात तो साफ है कि इन दोनों का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इनकी दोस्ती और बॉन्डिंग अभी भी पहले जैसी ही है.
बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म आज कल में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में कार्तिक ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि जब से सारा ने कॉफी विद करण में उनका नाम लिया तभी से वे सारा के साथ काम करने का इंतजार कर रहे थे.
इतना ही नहीं कार्तिक ने सारा और अपने निकनेम Sartik के बारे में भी बात की, जो उन्हें फैंस से मिला है. उन्होंने कहा, 'ये जो Sartik शब्द शुरू हुआ है, ये किसी फिल्म के आने से पहले कभी नहीं हुआ. एक स्क्रीन पर साथ में देखने से पहले शुरू हुआ है ये. मैं उम्मीद करता हूं लोग हमें पर्दे पर भी पसंद करेंगे.'
याद दिला दें कि सारा और कार्तिक की मुलाकात रणवीर सिंह ने अवॉर्ड फंक्शन के दौरान करवाई थी. इसके बाद से ही दोनों की दोस्ती हुई और उन्होंने साथ में समय बिताना शुरू किया था. दोनों को अक्सर एक दूसरे की फिल्म के सेट और लंच या डिनर डेट्स पर साथ देखा जाता था. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे के घर के बाहर भी काफी स्पॉट हुए हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाह