scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे

रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 1/10
सलमान खान बिग बॉस की शान हैं. सलमान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड फैन्स के लिए हमेशा ही स्पेशल रहता है, क्योंकि हर वीकेंड सलमान खान कंटेस्टेंट्स की हफ्तेभर के बिहेवियर को लेकर उनकी क्लास लगाते हैं.

रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 2/10
इस हफ्ते सलमान खान के निशाने पर पारस छाबड़ा रहे. अकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप में होने के बावजूद माहिरा शर्मा संग बढ़ रही नजदीकियों को लेकर सलमान ने पारस को खरी-खरी सुनाई.

रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 3/10
वहीं शो का अपकमिंग एपिसोड भी काफी ड्रामेटिक होने वाला है. खुद को वीक कंटेस्टेंट सुनने पर माहिरा शर्मा काफी भड़कती हुई नजर आएंगी.

Advertisement
रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 4/10
शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि माहिरा शर्मा, रश्मि देसाई के लड़ती हुई नजर आ रही हैं.

रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 5/10
दरअसल, एक टास्क के दौरान पारस कहेंगे कि जब माहिरा को घरवाले वीक बोलते हैं तो उन्हें इस बात से नफरत होती है. पारस की इस बात पर सलमान खान उनसे कहते हैं कि पारस ये माहिरा खुद भी बोल सकती हैं.

रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 6/10
सलमान की इस बात पर रश्मि बीच में ही पारस से कहती हैं माहिरा को बोलने दो. रश्मि की इस बात पर माहिरा काफी गुस्सा हो जाती हैं.
रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 7/10
माहिरा गुस्से में जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं कि वो रश्मि देसाई से नफरत करती हैं. माहिरा का इतना एग्रेसिव बर्ताव देखकर सलमान खान भी काफी शॉक्ड हो जाते हैं.


रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 8/10
वीकेंड के वार के अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी मचअवेटेड फिल्म लव आजकल को प्रमोट करते दिखेंगे. शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक और सारा बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करते हैं.
रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 9/10
लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग और एंटरटेनिंग ये होगा कि कार्तिक आर्यन, शहनाज गिल बनकर उनकी एक्टिंग करेंगे और सारा अली खान सिद्धार्थ शुक्ला बनेंगी. कार्तिक आर्यन शहनाज की एक्टिंग करते हुए खुद को मस्ती में पीटते हुए भी नजर आएंगे.सारा और कार्तिक की मस्ती देखकर सभी घरवाले हंसते-हंसते लोट-पोट होते दिखेंगे.

Advertisement
रश्मि पर भड़कीं माहिरा शर्मा, गुस्से में बोलीं- मुझे नफरत है इससे
  • 10/10
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement