सिद्धार्थ और शहनाज के बीच एक बड़े एज गैप को लेकर शहनाज के पिता ने कहा- ये हमेशा एक नियम रहा है कि एक रिश्ते में महिला की उम्र पुरुष से कम ही होती है. शहनाज और सिद्धार्थ पहले ऐसे कपल नहीं हैं, जिनके बीच उम्र का फासला है. कई ऐसे कपल हैं, जिनके बीच बड़ा एज गैप होता है.