scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...

सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...
  • 1/8
बिग बॉस 13 में हाईवोल्टेज ड्रामा, कंट्रोवर्सी और लड़ाई-झगड़े के बीच सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. फैन्स को शहनाज और सिद्धार्थ की खट्टी-मीठी दोस्ती बेहद पसंद आ रही है. फैन्स ने उन्हें  #SidNaaz का टैग दिया है.
सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...
  • 2/8
वहीं, हाल ही में शहनाज के पिता ने फैमिली वीक में बिग बॉस में एंट्री की थी, शो में उन्होंने शहनाज को सिद्धार्थ के बजाए गेम पर फोकस करने के लिए कहा था. अब फैमिली वीक एपिसोड के बाद शहनाज के पिता ने एक इंटरव्यू में शहनाज और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग के बारे में बात की.


सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...
  • 3/8
सिद्धार्थ और शहनाज के बीच एक बड़े एज गैप को लेकर शहनाज के पिता ने कहा- ये हमेशा एक नियम रहा है कि एक रिश्ते में महिला की उम्र पुरुष से कम ही होती है. शहनाज और सिद्धार्थ पहले ऐसे कपल नहीं हैं, जिनके बीच उम्र का फासला है. कई ऐसे कपल हैं, जिनके बीच बड़ा एज गैप होता है.
Advertisement
सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...
  • 4/8
शहनाज के पिता ने आगे कहा- सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बीच भी उम्र का बड़ा फासला है. सैफ करीना से करीब 12 साल बड़े हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. वो लोग साथ में खुश हैं.


सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...
  • 5/8
शहनाज के पिता ने कहा- सिद्धार्थ शुक्ला सैफ अली खान से ज्यादा बेहतर हैं. कम से कम सिद्धार्थ के बच्चे तो नहीं हैं.

सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...
  • 6/8
सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए शहनाज के पिता ने कहा- आपने कभी सिद्धार्थ को घर में काम करते हुए नहीं देखा होगा, सिद्धार्थ को घर में काम करने की जो भी ड्यूटी मिलती है, वो सभी शहनाज करती है.  

सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...
  • 7/8
शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- वो दोनों अभी बिग बॉस के घर में हैं. मैं चाहता हूं कि वो पहले बाहर आ जाएं, क्योंकि घर के अंदर और बाहर की दुनिया में फर्क है. बाहर आकर वो दोनों एक दूसरे के साथ किस तरह रहना चाहते हैं वो उनपर ही निर्भर करता है.


सिद्धार्थ संग जोड़ी पर बोले शहनाज के पिता- सैफ से तो अच्छा है...
  • 8/8
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement