scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सपना जल्द दिखेंगी 'लाडो' में, 'बाबूजी' गाने पर लगाएंगी ठुमके

सपना जल्द दिखेंगी 'लाडो' में, 'बाबूजी' गाने पर लगाएंगी ठुमके
  • 1/4

'बिग बॉस 11' से बाहर होने के बाद सपना चौधरी की स्टारडम लगातार बढ़ती जा रही है. अभय देओल के साथ एक फिल्म मिलने के बाद अब उनके हाथ एक सीरियल भी लग गई है.
सपना जल्द दिखेंगी 'लाडो' में, 'बाबूजी' गाने पर लगाएंगी ठुमके
  • 2/4
indianexpress.com की खबर के मुताबिक, सपना जलंद कलर्स के पॉपुलर शो 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी' में एंटर करने वाली हैं. वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है- सपना शो में केमियो करेंगी. वो 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर डांस करती दिखेंगी. शो में रनतेज (दक्ष अजीत सिंह) की सफलता की सेलिब्रेशन पार्टी के ट्रैक में सपना डांस करती दिखेंगी. रनतेज भी उनके साथ ठुमके लगाएंगे.
सपना जल्द दिखेंगी 'लाडो' में, 'बाबूजी' गाने पर लगाएंगी ठुमके
  • 3/4
'बिग बॉस' में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए सपना ने कहा था- मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग क्यों कह रहे हैं कि मैंने बिग बॉस में अच्छा परफॉर्म नहीं किया. मैंने अपना खेल खेला और जहां बोलना था वहां मैंने अपनी बात भी रखी. मुझे क्या पसंद है और क्या नहीं, इसके बारे में मैं हमेशा क्लीयर रही हूं.
Advertisement
सपना जल्द दिखेंगी 'लाडो' में, 'बाबूजी' गाने पर लगाएंगी ठुमके
  • 4/4
उन्होंने कहा था- हिना दोस्त हैं, लेकिन मुझे लगता है शो जीतने का ज्यादा चांस विकास गुप्ता का है. शुरुआत में हम अच्छे दोस्त थे, लेकिन जब मुझे पता चला कि वो माइंड गेम्स खेल रहे हैं, तब मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया था.

Advertisement
Advertisement