बिग बॉस 11 में इस हफ्ते शॉकिंग नॉमिनेशन हुआ है. नॉमिनेशन डिस्कस करने के कारण हिना खान को छोड़कर सभी घरवालों को बिग बॉस ने नॉमिनेट कर दिया है. हालिया ट्रेंड पर विश्वास करें तो पुनीश शर्मा, अर्शी खान और आकाश डडलानी पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शी, आकाश और पुनीश को सबसे कम वोट्स मिल रहे हैं.
खबरों की मानें तो इस हफ्ते कंटेन्ट और वोट्स के आधार पर एलिमिनेशन होगा. इस तरह से देखा जाए तो पुनीश के बेघर होने की आशंका है. पुनीश पहले भी नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन बंदगी से बेहतर वोट पाने की वजह से वो बच गए थे.
बंदगी कालरा के घर से बाहर जाने के बाद पुनीश, विकास और शिल्पा की परछाई बन कर रह गए हैं. विकास हर हफ्ते पुनीश को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
लेकिन इस हफ्ते मजबूत खिलाड़ियों के साथ पुनीश नॉमिनेशन में आ गए हैं. इसलिए इस बार उन पर बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि पिछले कुछ एपिसोड में घर से बाहर जाने वालों के ऐसे ही नाम उछले थे, पर वो घर से बेघर होने से बच गए थे.