scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी

बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी
  • 1/5
बिग बॉस 11 के घर में चल रहे लग्जरी टास्क बजट में बीबी लैब तैयार की गई है जिसमें ‘रोबोट और कर्मचारी’ की दो टीम बनाई गई हैं. एक टीम को रोबोट बनना था और दूसरी टीम को रोबोट से इमोशन निकलवाने थे. इस टास्क में पुनीश शर्मा साइंटिस्ट और कार्य के संचालक बनाए गए थे. इस टास्क के दौरान घरवालों ने प्रॉप यूज करके दूसरी टीम के रोबोट बने कंटेस्टेंट को हंसाने का काम किया जिसमें प्रियांक शर्मा का लुक सबसे ज्यादा फनी और हंसाने वाला था.
बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी
  • 2/5
वहीं दूसरी तरफ अपने अंदाज के हिसाब से अर्शी ने अजीब अंदाज अपनाते हुए अपनी ड्रेस के अंदर पेट पर एक डॉल छिपा ली. उसके बाद वो प्रेग्नेंट औरत बनकर रोबोट बने कंटेस्टेंट के पास पहुंचीं और बोली कि देखो मैं हितेन के बच्चे की मां बनने वाली हूं. अर्शी की इस हरकत से सब रोबोट हंस देते हैं. बता दें कि अर्शी इस वक्त घर की कैप्टन हैं.
बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी
  • 3/5
वहीं दूसरी टीम के रोबोट्स को हंसाने के लिए हितेन ने भी औरत का रूप धरा और लेकिन अपनी टीम के मेंबर्स को विकास पहले ही कह देते हैं कि हितेन साड़ी पहनकर बुढ़ि‍या बनकर आ रहा है तो कोई हंसेगा नहीं. वहीं दूसरी तरफ आकाश ददलानी बिना शर्ट के एक्ट‍िंग करके रोबोट्स को हंसाने की कोशिश करता है लेकिन कोई उसके एक्ट पर कोई नहीं हंसता.
Advertisement
बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी
  • 4/5
वहीं लव भी औरत का गेटअप लेकर आता है और लव की ड्रेस देखकर प्रियांक और बाकी के कंटेस्टेंट को हंसी आ जाती है.
बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी
  • 5/5
बता दें कि बिग बॉस 11 का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बच गए और कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ. लेकिन इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार चलेगी और कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा. घर में इस समय दो टीम बनी हुई हैं. टीम हिना और टीम विकास और दोनों ही टीमों से दो-दो कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में गए हैं.  टीम हिना से प्रियांक और लव वहीं टीम विकास से हितेन अौर शि‍ल्पा का नाम लिस्ट में है.
Advertisement
Advertisement