scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हितेन ने तोड़ा गौरी का दिल, अर्शी से करना चाहते हैं शादी

हितेन ने तोड़ा गौरी का दिल, अर्शी से करना चाहते हैं शादी
  • 1/6
बिग बॉस 11 के घर का वीकंड वार इस बार काफी मजेदार रहा जहां घर में फुकरे रिटर्न्स की टीम ने मस्ती की तो वहीं इस बार कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ.
एक गेम के दौरान हितेन तेजवानी से सवाल पूछा गया कि अर्शी खान, शि‍ल्पा शि‍ंदे और हिना खान में से वो किसके साथ शादी करना चाहेंगे, किसके साथ अफेयर करना चाहेंगे और किसे किल करना चाहेंगे?
इस सवाल का जवाब देते हुए हितेन ने कहा कि वो अर्शी से शादी करेंगे, शि‍ल्पा को डेट करेंगे और हिना को किल करना चाहेंगे.
हितेन ने तोड़ा गौरी का दिल, अर्शी से करना चाहते हैं शादी
  • 2/6
दूसरी तरफ जब यही सवाल शि‍ल्पा से पूछा गया कि हितेन तेजवानी, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा में से वो किसके साथ शादी करना चाहेंगी, किसके साथ अफेयर और किसे किल करना चाहेंगी?
तो शि‍ल्पा ने कहा कि वो हितेन के साथ शादी करना चाहेंगी, विकास के साथ डेट और प्रियांक को वो जान से मारना चाहेंगी.
हितेन ने तोड़ा गौरी का दिल, अर्शी से करना चाहते हैं शादी
  • 3/6
दूसरी तरफ हितेन और शि‍ल्पा को मौका मिला घरवालों को सजा देने का जिसमें हितेन ने आकाश को चुना तो शि‍ल्पा ने हिना से जमकर बदला लि‍या.
Advertisement
हितेन ने तोड़ा गौरी का दिल, अर्शी से करना चाहते हैं शादी
  • 4/6
इस हफ्ते घर से कोई भी बेघर नहीं हुआ लेकिन जब घरवालों से पूछा गया कि वो किसे नॉमिनेट करना चाहते हैं तो ज्यादातर लोगों ने लव त्यागी का नाम लिया. लव इस बात से काफी अपसेट हैं कि उनके दोस्तों ने भी उनका साथ नहीं दिया.
हितेन ने तोड़ा गौरी का दिल, अर्शी से करना चाहते हैं शादी
  • 5/6
वहीं नॉमिनेशन का लेकर सलमान खान की पहली च्वाइस आकाश ददलानी रहे. इस बात को सुनकर आकाश ने सलमान को काफी इंप्रेस करने की कोशि‍श की लेकिन इसका कोई असर सलमान पर नहीं पड़ा. इससे ये साफ हो जाता है कि इस वीकेंड आकाश नॉमिनेशन में जा सकते हैं.
हितेन ने तोड़ा गौरी का दिल, अर्शी से करना चाहते हैं शादी
  • 6/6
शो के दौरान विकास गुप्ता और हिना खान के बीच भी बहस देखने को मिली.
Advertisement
Advertisement