scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल

भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल
  • 1/8
भारती सिंह आज(3 दिसंबर) बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया के साथ शादी रचाने जा रही हैं. शादी से एक रात पहले इस कपल की कॉकटेल पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे नजर आए. कॉकटेल पार्टी की रौनक और भी बढ़ गई जब शादी के इस समारोह में सुनील ग्रोवर की एंट्री हुई.
भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल
  • 2/8
नील ग्रोवर भारती के ना सिर्फ को-स्टार रहे हैं बल्कि उनके अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं. भारती की कॉकटेल पार्टी के होस्ट बने कॉमेडियन कृष्णा ने सुनील ग्रोवर के साथ मिलकर स्टेज पर गेस्ट्स को अपने जोक्स से खूब हंसाया.
भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल
  • 3/8
खास बात ये थी कि इस पार्टी में जहां ज्यादातर टीवी स्टार्स पहुंचे थे वहीं भारती के बेहद अजीज दोस्त कपिल शर्मा गायब नजर आए. अब इसकी वजह पार्टी में शरीक हुए सुनील ग्रोवर हैं या कुछ और कहा नहीं जा सकता. क्योंकि अकसर सुनील और कपिल एक दूसरे का इवेंट्स और पार्ट‍ियों में आमना-सामना होने से कतराते हैं. 
Advertisement
भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल
  • 4/8
कॉकटेल पार्टी के दौरान भारती और हर्ष ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया और दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.
भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल
  • 5/8
भारती की कॉ‍कटेल पार्टी में सनाया ईरानी, पूजा बनर्जी और मोनालिसा जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं.
भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल
  • 6/8
भारती की कॉकटेल पार्टी में नागिन सीरियल की एक्ट्रेस अदा खान भी नजर आईं.
भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल
  • 7/8
जो सिलेब्स भारती की मेहंदी और संगीत सेरेमनी में नहीं पहुंच पाए वह कॉकटेल पार्टी में नजर आए. जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ भारती की कॉकटेल पार्टी में इस अंदाज में नजर आईं.
भारती की कॉकटेल पार्टी में सुनील ग्रोवर, यहां भी नहीं पहुंचे कपिल
  • 8/8
कॉकटेल पार्टी में भारती लाल रंग के गाउन में बेहद खूबसूतर नजर आ रहीं थी. अब भारती को दुल्हन के जोड़े में देखने का इंतजार है.
Advertisement
Advertisement