scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन

काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन
  • 1/8
आयुष्मान खुराना के लिए इस साल का क्रिसमस सेलिब्रेशन कुछ खास रहा. उन्होंने इस साल का क्रिसमस पत्नी ताहिरा कश्यप संग बाहामास में एंजॉय करते हुए सेलिब्रेट किया है. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर बाहामास वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की है. इनमें वे ताहिरा संग धूप का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन
  • 2/8
समुद्र किनारे ताहिरा संग खड़े होकर उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'बाहामास में क्रिसमस जरा देर से शुरू होती है'.

काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन
  • 3/8
उन्होंने बाहामास के सी-साइड रिजॉर्ट से ताहिरा संग कुछ और भी फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में दोनों हसबैंड-वाइफ बाहामास के सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने के मूड में दिख रहे हैं.

Advertisement
काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन
  • 4/8
ताहिरा ने भी स्विम-वियर पहनें अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बाहामास की धूप सेंक रही हैं. पिछले साल मुझे याद है कि मैं खुद को एक्सेप्ट करने पर काम कर रही थी और मैं चाहती थी कि अगली बार कैमरा फेस कर सकूं. खैर, वो 'अगली बार' अब आ गया है और मैं खुश हूं कि मैं खुद को अपनाने और प्यार करने के इस सफर में रही.'

काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन
  • 5/8
आयुष्मान और ताहिरा की लव-स्टोरी काफी मशहूर है. स्कूल टाइम से ही दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों के एक बेटा विराजवीर और एक बेटी वरुष्का है.

काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन
  • 6/8
हाल ही में आयुष्मान खुराना को अंधाधुन फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस फिल्म में अंधे आदमी के उनके किरदार को देश-विदेश में काफी पसंद किया गया. अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने भी फिल्म के लिए अवॉर्ड जीता.

काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन
  • 7/8
आयुष्मान खुराना को पिछली बार बाला में देखा गया था. इस फिल्म को क्रिटि‍क्स और पब्ल‍िक ने पॉजीटिव फीडबैक दिया. अब उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान अगले साल पर्दे पर नजर आएगी.  

काम से लिया आयुष्मान ने ब्रेक, पत्नी ताहिरा संग एंजॉय किया रोमांटिक वेकेशन
  • 8/8
फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement