बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. रश्मि अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा से चर्चा में रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव आए हैं. शादी, मिसकैरिज और फिर तलाक... रश्मि की जिंदगी के कुछ पन्ने चाहे खुली किताब की तरह दिखे लेकिन उनकी कहानी में कई राज़ दफन हैं.
रश्मि और नंदिश की गुपचुप शादी और तलाक सुर्खियों में रहा थे. दोनों ने लव मैरिज की थी. सीरियल उतरन के सेट पर उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी शादी टूट गई. चलिए जानते हैं.
2012 में रश्मि-नंदिश ने शादी की थी. 1 साल बाद ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में खटपट की खबरें आने लगीं. 4 साल बाद उनकी शादी टूट गई. रिश्ता टूटने को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आईं.
नंदिश और रश्मि ने नच बलिए 7 में अपने रिलेशन को एक और मौका देने की कोशिश की थी. शो में उनकी ट्यूनिंग बेहतर हो गई थी. रियलिटी शो में रश्मि ने मिसकैरिज का खुलासा किया था.
लेकिन नच बलिए खत्म होने के कुछ महीनों बाद फिर से उनका रिश्ता बिगड़ने लगा. तब जाकर नंदिश और रश्मि ने हमेशा के लिए अलग होने का फैसला किया.
रश्मि ने तलाक की वजह नंदिश की कई फीमेल फ्रेंड्स होना, उनका फ्लर्टी नेचर बताया गया. वहीं नंदिश ने बार-बार कहा था कि वे रश्मि के सेंसेटिव बिहेवियर पर बात कर थक चुके हैं. नंदिश की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
नंदिश संधु के दोस्तों का मानना था कि रश्मि के पजेसिव नेचर की वजह से उनकी शादी खतरे में आई. अनबन के चलते कई महीनों तक वे दोनों अलग-अलग भी रहे.
एक इंटरव्यू में तलाक पर बोलते हुए रश्मि ने कहा था- अगर नंदिश ने इस रिश्ते को अपना 100 प्रतिशत दिया होता तो आज सब ठीक होता. मुझे उसकी फीमेल फ्रेंड्स से कोई दिक्कत नहीं है. मैंने कभी उस पर शक नहीं किया.
''मैं अपने काम और ट्रैवल में बिजी रहती थी. मुझे नहीं पता कि वो किसी को डेट कर रहा है या नहीं. अगर वो कर भी रहा है तो उसे एंजॉय करना चाहिए.''
नंदिश का नाम कई महिलाओं के साथ जुड़ चुका है. वहीं नंदिश से तलाक के बाद रश्मि का नाम भी कई एक्टर्स संग जुड़ा. इन दिनों रश्मि की जिंदगी में अरहान खान हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM