scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब

BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 1/10
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला पहले से दोस्त हैं. बिग बॉस में सिद्धार्थ और आरती कम ही बात करते हैं. लेकिन दोनों कहीं ना कहीं एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. आरती और सिद्धार्थ की साथ में केमिस्ट्री अच्छी लगती है. इस बीच खबरें ये भी हैं कि आरती सिद्धार्थ को पसंद करती हैं. बिग बॉस में आने से पहले उनके अफेयर की भी खबरें आई थीं.
BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 2/10
बिग बॉस में भी कई बार आरती सिंह के रिएक्शन-एक्शन देखकर लगा है कि वे सिद्धार्थ को पसंद करती हैं. अब बीते एपिसोड में इसका खुलासा हो ही गया. दरअसल, आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने उनसे ये सवाल पूछ लिया.

BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 3/10
कश्मीरा ने पूछा कि क्या तुम सिद्धार्थ को पसंद करती हो? आरती सिंह ने इससे साफ इंकार किया. एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ उनके अच्छे दोस्त हैं, वे अच्छे इंसान हैं, लेकिन वे उन्हें पसंद नहीं करती हैं.
Advertisement
BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 4/10
आरती ने कहा कि मेरा सिद्धार्थ के साथ टेंपरामेंट बिल्कुल भी मैच नहीं करता है. इस बात से कश्मीरा शाह भी सहमत दिखीं. कश्मीरा ने आरती को बताया- ''बाहर ऐसा कहा जा रहा है कि तू सिद्धार्थ को पसंद करती है. तो मैं बोलती हूं इसे सच ही कर डाल.''
BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 5/10
''अभी उसका कनेक्शन शहनाज के साथ है. लेकिन बतौर भाभी होने के बाद तो मैं सिद्धार्थ में वो क्वॉलिटी देखती हूं. उसमें प्रोटेक्ट करने की क्वॉलिटी है. सिद्धार्थ ने तुम्हें हमेशा बचाया है.''
BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 6/10

कश्मीरा ने आरती और सिद्धार्थ के रिलेशन पर राय दी. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है कि वो तुम्हारे लिए प्रोटेक्टिव है, वो वाला प्यार भी है, लेकिन दोनों को पता नहीं है.
BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 7/10

आरती के टेम्परामेंट वाली गुत्थी को सुलझाते हुए कश्मीरा ने सुझाव दिया कि टेम्परामेंट तो बाद में मैच हो जाता है. लेकिन वो अच्छा लड़का है.

BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 8/10

कश्मीरा की सभी बातें सुनने के बाद भी आरती ने साफ कहा कि वे उस एंगल से सिद्धार्थ के साथ सोच ही नहीं सकती हैं. फिर मस्ती करते हुए कश्मीरा ने कहा कि हम तो सोच सकते हैं, हम बड़े हैं.
BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 9/10
मजाक में कश्मीरा शाह ने ये भी कहा कि मैं इस बारे में सिद्धार्थ शुक्ला से जरूर बात करूंगी. मगर आरती कश्मीरा को ऐसा करने से बिल्कुल मना करती हैं.

Advertisement
BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब
  • 10/10
इसके बाद कश्मीरा ने आरती से कहा कि तुम्हारे पास विशाल या सिद्धार्थ का ऑप्शन है. जवाब में आरती ने हाथ जोड़कर दोनों को नमस्कार किया.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement