किसी भी बॉलीवुड कपल को उसका पैशन और पर्दे पर केमिस्ट्री ही सफल बनाती आई है. ऐसी ही एक जोड़ी के तौर पर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी सामने हैं. फिल्म मलंग के ट्रेलर में ना केवल दोनों की जोड़ी को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं बल्कि दोनों ने इस केमिस्ट्री को एक नए स्तर पर ले जाते हुए अंडरवॉटर किस भी किया है. जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही अंडरवॉटर लिपलॉक्स के बारे में, जिन्होंने हालिया समय में काफी चर्चा बटोरी है.
मलंग के अलावा आदित्य रॉय कपूर अपनी एक और अंडरवॉटर किस के चलते सुर्खियां बटोर चुके हैं. उन्होंने श्रद्धा कपूर को फिल्म ओके जानू में अंडरवॉटर लिपलॉक किया था. हालांकि फिल्म लचर स्क्रिप्ट के चलते खास सुर्खियां नहीं बटोर पाई थी और दोनों की केमिस्ट्री को लेकर भी खास चर्चा नहीं हुई थी.
फिल्म राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन नजर आए थे. इस फिल्म में अंडरवॉटर किस के बाद दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों ने भी जोर पकड़ा था. हालांकि सुशांत फिलहाल रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं. वहीं राब्ता ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था हालांकि फिल्म में राजकुमार राव अपने लुक के चलते सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे.
फिल्म कालाकांडी में सैफ अली खान और ईशा तलवार को अंडरवॉटर किस के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ईशा को इस किस के लिए डाइविंग की ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी थी क्योंकि उन्हें काफी समय पानी में बिताना था. ईशा और सैफ को इसके चलते बीच-बीच में ऑक्सीजन सिलेंडर के द्वारा भी ऑक्सीजन दी गई थी.
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग में उनकी केमिस्ट्री चर्चा में है. फिल्म के कुछ शॉट्स में दिखाया गया है कि दोनों सितारे एक साइकेडेलिक पार्टी में पहुंचते हैं, चेहरे पर ट्रिपी कलर पेटिंग कराते हैं, ट्रांस म्यूजिक पर विदेशियों के साथ डांस करते हैं और बीच पर चिल करते हैं. इसके अलावा उनका अंडरवॉटर किस भी काफी चर्चा बटोर रहा है.
सोर्स: यूट्यूब स्क्रीनशॉट्स