scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सामने आया अर्शी खान का झूठ, मां ने बताई असली कहानी

सामने आया अर्शी खान का झूठ, मां ने बताई असली कहानी
  • 1/5
बिग बॉस सीजन-11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान आए दिन विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में एक एपिसोड में उन्होंने अपने दादा को शहर का सबसे कैरेक्टर लैस शख्स बताते हुए कहा था कि उन्होंने 18 शादी की हैं और वो अफगानिस्तान के रहने वाले थे.
सामने आया अर्शी खान का झूठ, मां ने बताई असली कहानी
  • 2/5
लेकिन असलियत में ऐसा नहीं है. अर्शी के ना तो दादा अफगानिस्तान से हैं और ना ही उन्होंने 18 शादी की है. दैनिक भास्कर के मुताबिक, अर्शी के पिता ने कहा कि उनके वालिद ने केवल दो शादियां की थीं. अंग्रेजी हुकूमत में भोपाल की सेंट्रल जेल में वे जेलर थे.
सामने आया अर्शी खान का झूठ, मां ने बताई असली कहानी
  • 3/5
वहीं, दादा की 18 शादी की बात पर अर्शी की मां नादरा ने कहा कि वो पब्लिसिटी के लिए खानदान तक को बदनाम कर रही है. वह मशहूर होने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही है.
Advertisement
सामने आया अर्शी खान का झूठ, मां ने बताई असली कहानी
  • 4/5
अर्शी की उम्र को लेकर भी नादरा ने कहा कि उसकी उम्र 26 नहीं बल्कि 31 साल है. भोपाल के मेयो कॉलेज में जब उसने एडमिशन लिया तो उसने सही उम्र मार्कशीट में लिखी थी. जिसके अनुसार अर्शी की डेट ऑफ़ बर्थ 29 जुलाई 1986 है.
सामने आया अर्शी खान का झूठ, मां ने बताई असली कहानी
  • 5/5
बता दें कि इसके पहले भी अर्शी खान ने कई झूठ सामने आ चुके हैं. क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से शादी और प्रेग्नेंट होने का अर्शी ने दावा किया था. जिसके बाद शाहिदी अफरीदी को सफाई देनी पड़ी थी.
Advertisement
Advertisement