scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 1/9
पिछले दिनों बिग बॉस 12 फेम जसलीन मथारू ने मांग में सिंदूर लगाए और चूड़ा पहने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद से जसलीन की शादी को लेकर तरह तरह के कयास लगने लगे. कई लोगों ने जसलीन के भजन सम्राट संग शादी करने के भी कयास लगाए.

जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 2/9
अब इन खबरों पर अनूप जलोटा का रिएक्शन सामने आया है. अनूप ने जसलीन संग शादी की खबरों को सिरे से नकारा है. साथ ही कहा कि वे खुद जसलीन के लिए परफेक्ट मैच ढूंढेंगे और सिंगर का कन्यादान करेंगे.
जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 3/9
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अनूप जलोटा ने कहा- दोबारा नहीं. जसलीन से मेरी शादी होना मेरे लिए खबर है.  मैं और जसलीन के पिता उनके लिए परफेक्ट मैच ढूंढ़ रहे हैं. मैंने उन्हें एक पंजाबी लड़का सुझाया है जो कि कनाडा में रहता है.
Advertisement
जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 4/9
अनूप जलोटा ने आगे कहा- लेकिन अभी कुछ भी फिक्स नहीं हुआ है. मैंने बिग बॉस से बाहर आने के बाद बताया था कि मैं जसलीन का कन्यादान करूंगा. वो मेरी शिष्या हैं और मेरी बेटी की तरह हैं.
जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 5/9
बता दें, बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा संग जोड़ी में एंट्री ली थी. तब जसलीन ने अनूप संग रिलेशनशिप में होने की बात कही थी. हालांकि शो से निकलने के बाद ये सब पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ.
जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 6/9
वैसे इससे पहले स्पॉटबॉय से बातचीत में जसलीन ने कहा था- मेरी शादी नहीं हुई है. जिस दिन मैं शादी करूंगी पूरी दुनिया को पता चल जाएगा. ये तो मैंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मेकअप किया था.
जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 7/9
जसलीन ने कहा था कि अभी वे शादी करने के मूड में नहीं हैं. वो कहती हैं-  बात बस इतनी है कि अभी तक मुझे सही इंसान नहीं मिला है. मेरे दिल की घंटी नहीं बजी अभी तक.
जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 8/9
जसलीन ने पार्टनर की खूबियां बताते हुए कहा था- मैं ऐसा इंसान नहीं ढूंढ रही जिसके पास खूब पैसा हो जो प्रिंस चार्मिंग हो. मुझे ऐसा इंसान चाहिए जो सुख दुख में मेरे साथ रहे.
जसलीन संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 9/9
जसलीन ने कहा था- जिससे मुझे फील आएगी कि ये शख्स मेरे बच्चों का ख्याल रखने के लायक है, मैं उस इंसान से शादी करूंगी. ताकि मैं अपने बच्चों का बेहतर भविष्य देख सकूं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement