एक्टर करण वाही वेब सीरीज हंड्रेड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी के साथ अब करण वाही ने अपनी मां के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की है. करण की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें कि करण की मां ने लॉकडाउन में 18 किलोग्राम वजन कम कर लिया है.
करण ने मां की Then and Now फोटो भी शेयर की है. उनकी मां की ये फोटो
काफी इंस्पायरिंग है.
करण ने कैप्शन में लिखा- 'मां मुझे आप पर गर्व
है. मुझे सुनने के लिए और दुनिया से पहले खुद का ध्यान रखने के लिए
धन्यवाद. मेरी मां 62 साल की हैं और वो hypothyroid हैं.'
'लेकिन मुझे
खुशी है कि मैंने उन्हें इंस्पायर किया. 4 महीने में उन्होंने 18 किलो वजन
कम कर लिया. लॉकडाउन के बावजूद मेरी मां स्ट्रॉन्गेस्ट हैं. थैंक्यू. उम्र
केवल एक नंबर है, ये साबित हो गया. लोगों को इंस्पायर करिए, इंफ्लूएंस नहीं.
#iloveyou Mom.'
इसी के साथ करण ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
उन्होंने अपनी मां की लाइफस्टाइल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि डाइट
में चेंज करने से वजन कम करने में मदद मिलती है.
बता दें कि करण
वाही लारा दत्ता और रिंकू राजगुरू की वेब सीरीज हंड्रेड में नजर आए. इस वेब
सीरीज में वो हरियाणवी रैपर के रोल में थे. वेब सीरीज डिजनी+हॉटस्टार पर
रिलीज हुई.