scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार

ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार
  • 1/8
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद रातो-रात इंटरनेट सेंसेशन बन चुके जोधपुर राजस्थान के युवराज सिंह को लोग जैक्सन बाबा के नाम से भी जाना जाता है. टिक टॉक पर युवराज के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में युवराज ने बताया कि उनके पिता मजदूर हैं और घरों में टाइल्स लगाते हैं.
ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार
  • 2/8
युवराज ने बताया, "मुझे किसी ने डांस सिखाया नहीं है. एक फिल्म रिलीज हुई थी मुन्ना माइकल. उसे देख कर डांस करना शुरू किया. मैंने टाइगर श्रॉफ को देखकर डांस करना शुरू किया."
ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार
  • 3/8
उन्होंने कहा, "प्रभु देवा भी मेरे लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं. मुझे तकरीबन 5 महीने लगे ये सब सीखने में. मैं ये जो कुछ भी करता हूं ये मैंने बस 5 महीने में सीखा है. कभी-कभी मैं भी नहीं बता पाता हूं कि मैंने कैसे सीखा. बस आ गया ये करते करते."
Advertisement
ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार
  • 4/8
अमिताभ और बाकी अभिनेताओं द्वारा वीडियो शेयर किए जाने की बात पर उन्होंने कहा, "पहली बात तो ये कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है. क्योंकि वह इतने बड़े सेलिब्रिटी हैं कि हम किसी तीसरे या चौथे के घर जाकर उनके वीडियो देखते थे."
ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार
  • 5/8
उन्होंने कहा, "हम उनकी तरह करने की कोशिश करते थे. मैं अमिताभ सर को शुक्रिया कहना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि शुक्रिया मेरा वीडियो शेयर करने और उस पर कमेंट करने के लिए."
ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार
  • 6/8
युवराज ने बताया कि वह पहले तो बस यूं ही छत पर जाकर वीडियो बनाया करते थे. लेकिन जब वह अच्छा करने लगे तो उन्होंने इसे टिक टॉक पर अपलोड करना शुरू कर दिया.
ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार
  • 7/8
युवराज को बचपन से ही बॉक्सिंग का शौक था मगर परिवार के चलते उन्हें ये सब छोड़ना पड़ा. मां-बाप का सपना था कि वह इंजीनियर बनें लेकिन कुछ महीनों पहले उन्हें डांस की ऐसी धुन लगी कि वह अपने घर की छत पर या अपने कमरे में अपनी परछाई देखकर माइकल जैक्सन की स्टाइल में डान्स करने की कोशिश करने लगे.
ऋतिक-अमिताभ भी हुए जिसके फैन, मजदूर का बेटा है वो टिकटॉक स्टार
  • 8/8
(Image Source: Social Media)
Advertisement
Advertisement