बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. रियलिटी शो में अरहान की निजी जिंदगी के कई राज बेपर्दा हुए. अरहान की सच्चाई सामने आने के बाद से रश्मि देसाई की खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी का मानना है कि अरहान रश्मि के लिए सही चॉइस नहीं हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में देवोलीना ने कहा कि रश्मि को अरहान से ब्रेकअप कर लेना चाहिए. देवोलीना ने कहा- बिग बॉस में OMG चैट शो में मैने रश्मि को अपनी फीलिंग्स बताई थी. मुझे नहीं लगता रश्मि को अरहान और अपने रिश्ते को समय देने की जरूरत है. रश्मि को ये रिश्ता खत्म कर देना चाहिए.
''अरहान खान संग रिश्ता रश्मि देसाई के लिए भविष्य में इमोशनली टफ रहेगा. मुझे पता है जब आप रिलेशन में होते हैं, किसी के करीब होते हैं तो ऐसा करना मुश्किल होता है. लेकिन आगे जाकर पछताने से अच्छा अभी इसे खत्म कर दो. ''
''जब रिलेशनशिप में कोई आपसे झूठ बोलता है और आप उसे माफ कर देते हैं तो वो रिश्ते को ग्रांटेड लेने लगता है. अरहान ने अपना बड़ा सीक्रेट काफी समय तक छुपाकर रखा. इसलिए उसे दूसरा मौका देने का कोई चांस नहीं उठता.''
देवोलीना ने कहा- दूसरा चांस देने से आप उस रिश्ते में फंस जाते हो, फिर इससे बाहर निकलने का रास्ता मिलना मुश्किल हो जाता है. इसके बारे में रश्मि को 1 % भी नहीं सोचना चाहिए.
सलमान खान ने शो में रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की बातों को पब्लिक किया था. इस पर देवोलीना ने कहा- मुझे नहीं लगता सलमान सर ने कुछ गलत किया. वो रश्मि को भविष्य में टीवी पर होने वाली शर्मिंदगी से बचा रहे थे. रश्मि को सच बताने का ये सही वक्त था.
देवोलीना का ये भी मानना है कि अरहान की वजह से रश्मि का गेम खराब हो गया था. उनके मुताबिक, जबसे अरहान बाहर निकले हैं रश्मि अच्छा गेम खेल रही हैं. रश्मि अपने फैसले खुद ले रही हैं.
बता दें, बिग बॉस में अरहान खान की शादी और एक बच्चे का खुलासा हुआ था. इसके अलावा शेफाली बग्गा से बातचीत में अरहान ने रश्मि देसाई के लिए कहा था कि वो सड़क पर थीं, आज वे जिस मुकाम पर पहुंचीं हैं उसकी वजह सिर्फ वे हैं.
बात करें देवोलीना भट्टाचार्जी की तो उन्हें बैक इंजरी की वजह से शो छोड़ना पड़ा था. डॉक्टर्स ने देवोलीना को फिर से घर में लौटने की इजाजत नहीं दी. इसलिए एक्ट्रेस को बीच में ही अपना सफर छोड़ना पड़ा.
PHOTOS: VOOT/INSTAGRAM