scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा, होगा भाई-बहन में पैचअप?

ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा पटेल, होगा भाई-बहन में पैचअप?
  • 1/8
एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके भाई एक्टर अश्मित पटेल लंबे समय से एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. दोनों भाई-बहन के बीच पिछले कुछ दो सालों से पारिवारिक कारणों से कम्युनिकेशन गैप चल रहा है. लेकिन अब लगता है मंगेतर महक चहल से ब्रेकअप के बाद अमीषा अपने भाई अश्मित को हिम्मत देने के लिए आ गई हैं.

ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा पटेल, होगा भाई-बहन में पैचअप?
  • 2/8
स्पॉटबॉय की मानें तो महक से ब्रेकअप के बाद अश्मित और बहन अमीषा का पैचअप हो रहा है. सोर्स का कहना है कि पिछले दिनों उनके पैरेंट्स ने अमीषा से बात की और सभी ने पिछली बातों को भुलाकर एक नई शुरुआत करने का फैसला लिया है.

ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा पटेल, होगा भाई-बहन में पैचअप?
  • 3/8
दरअसल, पांच साल के रिलेशनश‍िप के बाद महक और अश्मित ने हाल ही में अपनी सगाई तोड़ दी, जिसके बाद से अश्मित अपसेट हैं. अब अश्मित की बहन अमीषा उन्हें इमोशनल सपोर्ट देने पहुंची हैं.

Advertisement
ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा पटेल, होगा भाई-बहन में पैचअप?
  • 4/8
भाई-बहन का यह पैचअप उनके पारिवारिक रिश्तों पर पॉजीट‍िव इफेक्ट कर सकता है. दरअसल, 2004 में अमीषा ने पिता अमित पटेल के ख‍िलाफ केस किया था कि उन्होंने अमीषा के कमाए हुए पैसों का गबन कर दिया है.

ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा पटेल, होगा भाई-बहन में पैचअप?
  • 5/8
उस वक्त अश्मित ने अपनी फैमिली का साइड लिया. अमीषा भी अपने बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट के साथ रहने लगी थीं.

ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा पटेल, होगा भाई-बहन में पैचअप?
  • 6/8
2008 में विक्रम के साथ रिलेशनश‍िप टूटने के बाद एक्ट्रेस ने फैमिली के साथ पैचअप कर लिया था. लेकिन 2017 में उनकी और अश्मित की फिर अनबन हो गई. तब से दोनों के बीच बातचीत बंद थी. लेकिन अब लगता है दोनों भाई-बहन के बीच पैचअप हो सकता है.


ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा पटेल, होगा भाई-बहन में पैचअप?
  • 7/8
बात करें अश्मित और महक की तो दोनों ने खुद ही अपने ब्रेकअप की बात कंफर्म की है. एक इंटरव्यू में महक ने कहा था कि उन्होंने अश्मित को छोड़ दिया है और वह अब रिलेशनश‍िप से बाहर आ चुकी हैं.

ब्रेकअप से दुखी अश्मित से मिलीं अमीषा पटेल, होगा भाई-बहन में पैचअप?
  • 8/8
अश्मित पटेल ने भी कंफर्म करते हुए कहा था कि वे दोनों अब साथ नहीं हैं. उन्होंने इस मामले पर प्राइवेसी देने की रिक्वेस्ट की है.


फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement