अकांक्षा पुरी संग पहले से रिलेशनशिप में होने के बावजूद माहिरा शर्मा के करीब आने पर सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में पारस छाबड़ा को जमकर लताड़ा. सलमान की डांट खाने पर पारस ने नेशनल टेलीविजन पर बताया कि उनका और अकांक्षा का रिलेशन कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है. पारस ने ये भी खुलासा किया वो अकांक्षा के साथ ब्रेकअप करना चाहते हैं.
पारस के इन सभी खुलासों के बाद मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में अकांक्षा ने बताया कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद पारस उनसे शादी करना चाहते थे. लेकिन शादी की बात पर उन्होंने पारस को पहले करियर पर फोकस करने की सलाह दी थी.
अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में अकांक्षा ने बताया कि वो और पारस इसी साल 2020 में शादी करने वाले थे. लेकिन अब वो शादी को लेकर कुछ नहीं कह सकती हैं. अकांक्षा फिलहाल पारस के बिग बॉस से बाहर आने का इंतजार कर रही हैं.
अकांक्षा ने कहा- कई ऐसी चीजें हैं, जो मैं पारस के साथ क्लियर करना चाहती हूं. अगर मैं बिग बॉस के घर में जाकर उससे कोई सवाल करूंगी भी तो वो मुझे कुछ साफ-साफ नहीं बताएगा, क्योंकि वो अभी भी गेम का हिस्सा है. इसलिए मैं उसका इंतजार कर रही हूं.
शादी को लेकर हमारे प्लान्स थे, बिग बॉस में जाने से पहले इसी बारे में हमारी आखिरी बात हुई थी. शादी करने के लिए वो मुझसे ज्यादा उत्साहित था और वो शो खत्म होते ही मुझसे शादी करना चाहता था. वो बहुत खुश था.
लेकिन वीकेंड का वार में पारस ने कहा कि अकांक्षा जबरदस्ती उनके पीछे पड़ी हुई हैं, लेकिन वो अकांक्षा के साथ रहना नही चाहते. इस बात पर अकांक्षा ने कहा- शो में पारस ने कुछ ऐसी चीजें की हैं, जिनसे मुझे बहुत दुख पहुंचा है.
अकांक्षा ने कहा- पारस ने कुछ चीजों के बारे में झूठ बोला है. मुझे पता है कि वो उसके गेम का हिस्सा है, लेकिन मुझे ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. मैं अपने आप में काफी स्ट्रॉन्ग हूं, अगर कोई मुझे वीक बोलेगा तो मैं नहीं लूंगी.