scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

परिवार संग हॉलीडे पर निकले अक्षय, कहा- सलमान के साथ केसरी हो नहीं पाई

परिवार संग हॉलीडे पर निकले अक्षय, कहा- सलमान के साथ केसरी हो नहीं पाई
  • 1/5
साल में कई फिल्में करने वाले अक्षय कुमार अपने परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं. हर साल की तरह इस बार भी वो न्यू ईयर मनाने हॉलीडे पर निकल गए हैं. हॉलीडे से वापस आने के बाद वो फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म को पहले सलमान खान प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया. अब इसे करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे.
परिवार संग हॉलीडे पर निकले अक्षय, कहा- सलमान के साथ केसरी हो नहीं पाई
  • 2/5
सलमान के फिल्म छोड़ने के सवाल पर अक्षय ने कहा- मैं और करण जौहर अब इसे बना रहे हैं. वो संभव नहीं हो पाया. (शनिवार को उन्हें पत्नी ट्विंकल, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.)

परिवार संग हॉलीडे पर निकले अक्षय, कहा- सलमान के साथ केसरी हो नहीं पाई
  • 3/5
अक्षय 3 जनवरी को हॉलीडे से वापस लौटने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है.

Advertisement
परिवार संग हॉलीडे पर निकले अक्षय, कहा- सलमान के साथ केसरी हो नहीं पाई
  • 4/5
अक्षय कैजुअल लुक में थे. उन्होंने ग्रे ट्रैकसूट और स्नीकर्स पहने थे. ट्विंकल वेनी ब्लू आउटफिट में खूबसूरत नजर आ रही थीं. ट्विंकल बेटी नितारा का हाथ पकड़े हुए थीं.
परिवार संग हॉलीडे पर निकले अक्षय, कहा- सलमान के साथ केसरी हो नहीं पाई
  • 5/5
आरव भी कैजुअल लुक में नजर आए. वो कैमरे से शर्माते हुए भी दिखे.




Pictures: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement