scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया

पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया
  • 1/8

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने चाहे फिल्मों से दूरी बना रखी हो, लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना अच्छे से आता है. सोशल मीडिया पर अजय देवगन की साली का बोल्ड अंदाज सुर्खियां बटोर रहा है.
पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया
  • 2/8

पूल किनारे बैकपोज देती इस फोटो में तनीषा का ग्लैमरस अंदाज देखे को मिलता है. तस्वीर शेयर करते हुए तनीषा ने बताया कि वे सोशल लाइफ से दूर रहकर अकेले में खुद के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं.
पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया
  • 3/8

तनीषा ने बताया कि सोशल लाइफ से दूर रहकर खुद को समझना भी कितना जरूरी है. तनीषा ने अपने मी टाइम को काफी एंजॉय किया.

Advertisement
पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया
  • 4/8

तनीषा मुखर्जी तस्वीरों में अपनी गर्ल गैंग संग मस्ती कर रही हैं. मोनोकनी में पोज देती तनीषा की ये तस्वीरें वायरल हैं.

पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया
  • 5/8

तनीषा मुखर्जी इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें फैंस के साथ अक्सर शेयर करती हैं. तनीषा की बोल्ड और स्टनिंग तस्वीरें छाई रहती हैं.
पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया
  • 6/8
तनीषा मुखर्जी टीवी और फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. लंबे अरसे से तनीषा के पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है.
पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया
  • 7/8

तनीषा ने बिग बॉस 7 में पार्टिसिपेट किया था. शो में तनीषा का अरमान मलिक संग अफेयर काफी चर्चा में रहा था. तनीषा को इस रिश्ते की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था.
पूल किनारे एंजॉय करती दिखीं अजय देवगन की साली तनीषा, बोल्ड अंदाज छाया
  • 8/8
तनीषा का बॉलीवुड करियर खासा सफल नहीं रहा. वे अपनी मां और बहन जैसी सक्सेस नहीं हासिल कर पाईं. तनीषा ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.


Advertisement
Advertisement