scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी

दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी
  • 1/8
कलियों का चमन गाने से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मेघना नायडू इन दिनों दुबई में लॉकडाउन हैं. दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस की महामारी की वजह से एक्ट्रेस को अपनी वेडिंग कैंसिल करनी पड़ी है.

दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी
  • 2/8

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में मेघना ने बताया कि दुबई में लॉकडाउन के बीच वे कैसे रह रही हैं. उन्होंने कहा- मैं दुबई में पिछले 4 हफ्तों से लॉकडाउन हूं. यहां काफी सख्ती है. सब बंद है. ग्रॉसरी शॉप में जाने के लिए भी लाइसेंस की जरूरत है. मुझे लगता है ये अच्छा कदम है. उम्मीद है ये सब जल्द खत्म होगा.

दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी
  • 3/8

दुबई में मेघना अपने पति लुईस के साथ हैं. मेघना ने कहा कि वे अपने परिवार को काफी मिस कर रही हैं. दिन में वे 2-3 बार उनसे बात कर लेती हैं.
Advertisement
दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी
  • 4/8
मेघना अपने पैरेंट्स की हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हैं. क्योंकि वे बुजुर्ग हैं, इसलिए उन्हें इंफेक्शन जल्दी पकड़ सकता है. मेघना ने बताया कि उनके पैरेंट्स के पास उनकी बहन मौजूद है.
दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी
  • 5/8
मेघना पति संग व्हाइट वेडिंग करने वाली थीं. लेकिन अभी इसे होल्ड कर रखा गया है. एक्ट्रेस ने कहा- व्हाइट वेडिंग के लिए हमें पुर्तगाल जाना होगा, अभी कोरोना की वजह से सब कुछ कैंसल हो गया है. हम अगले साल पुर्तगाल जाएंगे तो शायद व्हाइट वेडिंग करें.

दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी
  • 6/8
अभी के लिए हम कुछ भी प्लान नहीं कर रहे हैं हालात को ठीक होने में कई महीनें लग सकते हैं. हम पहले ही रीति रिवाजों के साथ शादी कर चुके हैं. मगर हमारी ख्वाहिश थी व्हाइट वेडिंग करने की. देखते हैं ये कब पूरी होगी.

दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी
  • 7/8
मेघना ने गुपचुप शादी की थी. फिर एक दिन अचानक सोशल मीडिया पर इसे ऑफिशियल किया था. शादी पर बोलते हुए मेघना ने कहा- जिन्हें मेरी शादी के बारे में नहीं पता था उनके लिए ये सरप्राइज था. मुझे खुशी है ये बात जानकर सभी खुश हुए.

दुबई में 4 हफ्तों से फंसी 'कलियों का चमन' फेम मेघना, टली शादी
  • 8/8

मेघना ने कहा- क्योंकि काफी लोगों के दिमाग में था कि ये क्यों नहीं बोल रही है किसी को. मेरा इरादा शादी को छुपाने का नहीं था. मैं बस अपनी शादी के फेज को एंजॉय करना चाहती थी.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement